ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:17 PM IST

राजस्थान के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार को सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Meteorological Department issued alert, जयपुर का मौसम
राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार बार बदल रहा है. प्रदेश में बीते 3-4 दिनों में मौसम के कई रूप भी देखने को मिले हैं. कभी सूर्य देव के तीखे तेवर ने आमजन के पसीने छुटे, तो कभी तेज हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी.

वहीं आज प्रदेश में मौसम की बात की जाए तो आज सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना भी करना पड़ा. इसके साथ ही जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जहां बीते दिन यानी सोमवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया था. तो आज एक बार फिर प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हुई और ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान बढ़कर 40 डिग्री से ऊपर भी पहुंच गया.

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान भी 40 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान करौली में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज करौली में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही भरतपुर, धौलपुर, पाली, अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर और कोटा में भी दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो पिछले 3 दिनों से राज्य के ऊपर बने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो गया है. वहीं चार और पांच मई को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 5 मई को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. इसके साथ ही राधेश्याम शर्मा की मानें तो 6 मई से प्रदेश में राज्य के ऊपर सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के ऊपर एक बार दोबारा से परिसंचरण तंत्र बनेगा. साथ ही अरब सागर की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से 6 और 7 मई को एक बार दोबारा से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी भी होगी.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में एक बार दोबारा से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 6 मई को जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु जिले में पेयजल को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.