ETV Bharat / city

कोरोना का असर: शनिवार को बंद रहेगी मुहाना मंडी, करवाया जाएगा सेनेटाइज

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर के मुहाना मंडी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार के दिन मुहाना मंडी को बंद रखा जाएगा. इसे लेकर मुहाना मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार के दिन मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ सफाई का कार्य भी करवाया जाएगा, जिसके चलते इस दिन मुहाना मंडी बंद रहेगी. ऐसे में जयपुर वासियों को फल और सब्जी की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
शनिवार को बंद रहेगी मुहाना मंडी

जयपुर. शहर की मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसे शनिवार के दिन बंद रखा जाएगा. मुहाना मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार के दिन मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ सफाई का कार्य करवाया जाएगा, जिसके चलते मुहाना मंडी बंद उस दिन बंद रहेगी. ऐसे में जयपुर वासियों को फल और सब्जी की काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

बता दें कि, कोविड-19 का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही लगातार इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है और इसके चलते लगातार कोरोनावायरस अपने सभी रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है. कोरोना के चलते राज्य सरकार के की ओर से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को बढ़ाकर भी 17 मई तक कर दिया गया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बिना कार्य के बाहर निकलता हुआ पाया जाता है, तो पुलिस की ओर से उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भिजवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: इम्यूनिटी बढ़ाने वाला संतरा बाजार से गायब, मौसंबी के भाव आसमान पर

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसी बीच जयपुर वासियों के लिए एक बड़ी खबर भी है कि, राजधानी जयपुर सहित प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी शनिवार के दिन बंद रहेगी. वहीं, मुहाना मंडी के अंतर्गत सैनिटाइज का कार्य करवाया जाएगा, मालूम हो कि, मुहाना मंडी में भी कई कार्य करने वाले लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, इसको लेकर लगातार मुहाना मंडी को सैनिटाइज करवाने की मांग भी की जा रही थी.

इसके साथ ही मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर के की ओर से लगातार मुहाना मंडी में कार्य करने वाले सभी लोगों के वैक्सीन लगवाने की मांग भी की गई थी, हालांकि अभी तक वहां पर लोगों के वैक्सीन लगना शुरू नहीं हुई है, लेकिन अब आने वाले शनिवार के दिन मोहन मंडी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ सफाई भी की जाएगी. वहीं, मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी को शनिवार के दिन पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा और इसके लिए मुहाना मंडी उस दिन बंद भी रहेगी. ऐसे में जयपुर वासियों को शनिवार के दिन फल और सब्जी को लेकर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

मंडी में हर दिन होता है 15 से 20 करोड़ का व्यापार

मोहना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर की मानें तो मुहाना मंडी में हर रोज 15 से 20 करोड़ का व्यापार भी होता है. ऐसे में मंडी एक दिन बंद रहने से एक किसान और मंडी में कार्य करने वाले लोगों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए मुहाना मंडी की ओर से यह फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.