ETV Bharat / city

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022: जयपुर जिला प्रशासन ने कसी कमर, 4 जगहों पर बनेगा अस्थाई बस स्टैण्ड

author img

By

Published : May 11, 2022, 11:43 AM IST

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Rajasthan Constable Recruitment Exam 2022) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने शहर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाने के निर्देश दिए हैं. अस्थाई बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यहां जानिए कहां-कहां बनेगा अस्थाई बस स्टैंड...

CRE exam in jaipur
bus stands for condidates of constable recruitment exams

जयपुर. राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Rajasthan Constable Recruitment Exam 2022) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जयपुर में अभ्यर्थियों के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्डों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें मेडिकल की टीम, पानी और शौचालय की व्यवस्था रहेगी.

जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चिन्हित किए गए प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्ड पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जयपुर शहर में विद्याधर नगर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और बी-टू बायपास पर अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई और चल शौचालय की व्यवस्था रहेगी. बस स्टैण्ड पर मिनी बसों की व्यवस्था होगी और उनका रूट निर्धारित कर आवागमन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी.

जिला कलेक्टर राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड के अलावा अन्य सभी बस स्टैण्डों पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाए. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले और एक घण्टे बाद तक बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाएगी. इसके निर्देश भी विद्युत विभाग को दिए गए हैं. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्ड पर मेडिकल टीम आवश्यक उपकरणों के साथ पर्याप्त मात्रा में मास्क और सैनेटाइजर के साथ उपलब्ध रहेगी. बस स्टैण्डों पर रोटेशन के आधार पर 2-2 पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे.

पढ़ें. राजस्थान: कॉन्स्टेबल परीक्षा के चलते 4 दिन बिजली कटौती के समय में होगा ये बदलाव...

बता दें, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई तक किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा. परीक्षा प्रातः सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी. प्रदेश के करीब 18 लाख अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.