ETV Bharat / city

टेंपो चालक ने सवारी को नशीला पानी पिलाकर लूटा, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 1:10 PM IST

जयपुर में एक टेंपो चालक ने सवारी को नशीला पानी पिलाकर उसका सामान लूट लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

tempo driver looted passengers, Jaipur News
बजाज नगर थाना

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में इन दिनों बदमाशों की एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो टेंपो में सवारी को बैठा कर उनका सामान लूटने या चुराने का काम करती है. गैंग ने गत कुछ दिनों में इस तरह की तीन वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है.

पढ़ें- KYC अपडेट कराने की चुकानी पड़ी कीमत, साइबर ठगों ने दो जनों से ऐंठ लिए 1.15 लाख

गैंग ने इस बार एक 28 वर्षीय युवक को अपना शिकार बनाते हुए सामान लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. लूट का शिकार हुए रामवीर सिंह ने बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह दिल्ली से सफर करके गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरा और वहां से अपने घर गौतम नगर जाने के लिए एक टेंपो किया.

इस दौरान टेंपो चालक ने ज्यादा गर्मी होने की बात कहते हुए ठंडे पानी की बोतल निकाली और रामवीर सिंह को पीने के लिए दी. जैसे ही रामवीर सिंह ने पानी पिया उसके कुछ ही सेकंड बाद उसका सिर चकराने लगा और वह बेहोश हो गया. आधे घंटे बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने खुद को एक सुनसान जगह पर फुटपाथ पर पड़ा हुआ पाया और उसका सारा सामान गायब मिला.

पढ़ें- शक था तो पत्नी को मार डाला: कुल्हाड़ी से लगातार करता रहा वार...मौके से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पीड़ित ने बजाज नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

गौरतलब है कि गैंग ने इसी प्रकार से कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हुए नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, गैंग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश से अपने बेटे का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आए एक व्यक्ति को भी अपना शिकार बनाया था और उसके बैग में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए की नकदी चुराई थी. यह तमाम वारदात घटित होने के बावजूद भी पुलिस अब तक बदमाशों का कोई भी सुराग जुटाने में सफल नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.