ETV Bharat / city

राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर...कई जिलों में तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 1:36 PM IST

प्रदेश में बीते 3 दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि अभी तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

राजस्थान में ठंड बढ़ी, Cold increases in Rajasthan
राजस्थान में बढ़ी ठंड

जयपुर. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए 10:00 बजे के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है.

राजस्थान में बढ़ी ठंड

प्रदेश में जहां एक तरफ शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है, तो वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 7 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. मंगलवार को रात माउंट आबू में माइनस 4 डिग्री, जोबनेर -1.5 डिग्री, चूरू में -1.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री और पिलानी में 0.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में बीती 2 रात सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर : होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा....पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का हिसाब किताब पकड़ा, 3 गिरफ्तार

प्रदेश में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज

करीब एक दर्जन जिलों में 1 डिग्री गिरा रात का तापमान

  • अजमेर 6.8 डिग्री
  • भीलवाड़ा 1.8 डिग्री
  • वनस्थली 3.6 डिग्री
  • जयपुर 5.1 डिग्री
  • पिलानी 0.5 डिग्री
  • सीकर 3.0 डिग्री
  • जैसलमेर 4.6 डिग्री
  • जोधपुर 7.5 डिग्री
  • माउंट आबू -4 डिग्री,
  • बीकानेर 5.8 डिग्री
  • चूरू -1.5 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 3.9 डिग्री

बीते दिन रात को चली शीतलहर का असर आज करीब एक दर्जन जिलों में देखने को मिल रहा है. सुबह प्रदेश के एक दर्जन जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिला. बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली. बहरहाल मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश भर में शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. साथ ही कई जिलों के रात के तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

राजस्थान में ठंड बढ़ी, Cold increases in Rajasthan
ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारे आमजन

अजमेर में ठंड से लुढ़का पारा

बर्फबारी और शीतलहर के बीच अजमेर के तापमान में निरन्तर गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार सुबह भी शीतलहर जारी रही. सुबह खुले स्थानों पर ओस और बर्फ की चादर बिछी देखी गई. दिन के समय धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण ठंडक का अहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम पारा लुढ़ककर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता सुबह 67 प्रतिशत और शाम को 16 फीसदी दर्ज की गई.

सर्दी के सितम ने शहर सहित आसपास के क्षेत्र में छुड़ाई धुजणी

राजस्थान में ठंड बढ़ी, Cold increases in Rajasthan
राजस्थान में ठंड से विजिबलिटी कम

पोकरण सहित आसपास के क्षेत्र में सर्दी ने अब तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शीतकालीन मौसम के बढ़ते प्रभाव से लोगों की परेशानी ना सिर्फ बढ़ने लगी है, बल्कि दिन के 9 बजे तक लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. सर्दी के सितम का असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सर्द हवाओं से तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे ठंड से ठिठुरन बढ़ गई। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान और झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को हो रही है.

राजस्थान में ठंड बढ़ी, Cold increases in Rajasthan
कारों पर दिखी बर्फ की परत

बहरोड़ में ठंड से विजिबलिटी कम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है. सुबह पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया. अलवर सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज जबरदस्त कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. सर्दी के सीजन के पहले कोहरे की वजह सड़कों और खुले स्थानों पर भी कुछ भी दिखाई नही दे रहा है. कोहरे की वजह से विजिबलिटी घट कर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को लाइट जलाने के बावजूद कुछ दिखाई नही दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.