ETV Bharat / city

राजस्थान में बदला मौसम : राजधानी जयपुर में हुई बूंदाबांदी...बहरोड क्षेत्र में तीन घंटे से रुक-रुक कर बरस रहे बादल

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:13 PM IST

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज राजधानी जयपुर (rain in jaipur) समेत कई जिलों में बादल बरसे. मौसम विभाग ने पहले ही 26 से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई थी. राजधानी जयपुर में कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं जयपुर ग्रामीण और अलवर के बहरोड़ में दो-तीन घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा.

weather news jaipur
राजस्थान में बदला मौसम

जयपुर/अलवर. दिसंबर के आखिर में बारिश की बूंदों ने प्रदेश में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है. जयपुर शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं अलवर के बहरोड़ में तीन घंटे से रुक-रुक कर बारिश (rain in behrod ) का दौर जारी है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. दिनभर आसमान में धुंध और बादल छाए रहे. शाम होते-होते कई इलाकों में बूंदा-बांदी ने ठिठुरन को बढ़ा दिया.

बहरोड़ में रुक-रुक कर चला बारिश का दौर

मौसम विभान ने 26 से 28 दिसंबर के बीच जयपुर के अलावा दौसा, अलवर (rain in alwar), सीकर, नागौर, झुंझुनू समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बाद राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

पढ़ें- Rajasthan Weather Update: दो पश्चिमी विक्षोभ करेंगे मौसम में बड़ा बदलाव, जानिए अपने शहर का हाल

बहरोड़ में रुक-रुक कर बारिश का दौर

बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में पिछले तीन घंटों से रुक रुक कर मावठ की बारिश हो रही है. इस बारिश से ग्रामीण इलाकों में फसल को फायदा होगा. बहरोड-नीमराणा क्षेत्र में रविवार देर शाम बारिश होने से तामपान में गिरावट दर्ज की गई. किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद है.

ठिठुरन बढ़ने से लोग गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आए. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद शाम को सर्दी के कारण सड़कें वीरान नजर आईं. लोग जल्द ही गर्म कपड़ों में अपने घरों में दुबक गए. बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ. धुंध और बारिश के कारण वाहन चालकों को परेसानी का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.