ETV Bharat / city

स्वर्णिम विजय दिवस : 1971 के युद्ध के शहीदों के परिजनों का एनसीसी ने किया सम्मान, कैडेट्स से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:36 PM IST

1971 का युद्ध (News About 1971 Indo Pak War) को पचास साल पूरे होने वाले हैं. हर साल इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे स्वर्णिम विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जयपुर के गांधीनगर स्थित एनसीसी निदेशालय में (NCC Organized Honor Ceremony in Jaipur) रविवार को 1971 के युद्ध के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया.

Swarnim Vijay Diwas to Mark 50th Anniversar
1971 के युद्ध के शहीदों के परिजनों का एनसीसी ने किया सम्मान

जयपुर. 1971 के युद्ध में जीत के स्वर्णिम विजय दिवस (Swarnim Vijay Diwas to Mark 50th Anniversary) के रूप में देश में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जयपुर में भी एनसीसी निदेशालय (NCC Directorate in Jaipur) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम में आरएफएन सूरजभान सिंह की धर्मपत्नी राज कंवर, लांस नायक बहादुर की धर्मपत्नी मुस्सी देवी, एचआर जाट के पुत्र रामेश्वर लाल, एलएस मदन सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह, लांस नायक सोहन सिंह की धर्मपत्नी गुलाबी देवी का एनसीसी निदेशालय राजस्थान के एयर कमोडोर ललित कुमार जैन ने सम्मानित किया. जैन ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरता और अदम्य साहस की प्रशंसा की और एनसीसी कैडेट्स को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया.

क्या बोले एयर कमोडोर ललित कुमार जैन ?

इस दौरान एनसीसी राजस्थान के निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार, एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल एसपी तिवारी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर एनसीसी महिला कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. कमोडोर ललित कुमार जैन ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 1971 की लड़ाई आम लड़ाई नहीं थी. इस लड़ाई में भारत ने एक इतिहास बनाया था. इस युद्ध में एक नए राष्ट्र का उदय हुआ था और पहली बार ऐसा हुआ जब भारत ने लड़ाई जीती थी और एक भी इंच जमीन अपने पास नहीं रखी.

पढ़ें : गिद्दापहाड़ जहां कई महीने नजरबंद रहे नेताजी, बटलर के सहारे भेजते थे संदेश

इस युद्ध में अपना बलिदान देने वाले जवानों को नहीं भूलना ही हमारा फर्ज है. ललित कुमार जैन ने कहा कि आज जिन जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया उन्हें इस बात का विश्वास दिलाया गया है कि वह इस दुनिया में अकेले नहीं हैं, पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. ललित कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान में कई ऐसी ताकतें हैं जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है. ऐसी परिस्थितियों में हमें एक साथ एकजुट रहना होगा.

उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से आह्वान किया कि वे एकता और अनुशासन के साथ रहें और देश की सेवा करें. आपको बता दें कि वर्तमान में देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.