ETV Bharat / city

सतीश पूनिया के निर्वाचन पर समर्थकों में उत्साह, भाजपा का 303 फीट लंबा झंडा लेकर पहुंचे समर्थक

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:55 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के मौके पर प्रदेश भाजपा में सतीश पूनिया के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में निकली गई रैली में सैकड़ों बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में 303 फीट लंबा बीजेपी का झंडा ले रखा था.

सतीश पूनिया निर्वाचन, Jaipur News
समर्थकों में उत्साह

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के मौके पर प्रदेश भाजपा में सतीश पूनिया के समर्थकों का सैलाब उमड़ा. सतीश पूनिया को मनोनीत से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देने वाले कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के कार्यकर्ता शामिल रहे. किसी ने आतिशबाजी कर अपने खुशी का इजहार किया तो किसी ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर अपनी खुशी जाहिर की.

सतीश पूनिया के निर्वाचन पर समर्थकों में उत्साह

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में निकली गई रैली चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, चोमू हाउस सर्किल से शुरू हुई इस रैली मैं सैकड़ों बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में 303 फीट लंबा बीजेपी का झंडा ले रखा था. ढोल नगाड़ों के साथ ये कार्यकर्ता इस झंडे को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने भरा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर नामांकन, औपचारिक घोषणा शुक्रवार को

युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत अभिनंदन किया. गुर्जर के अनुसार सतीश पूनिया के निर्वाचन से भाजपा के कार्यकर्ता खुश हैं क्योंकि पूनिया सभी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहते हैं और कार्यकर्ताओं के बीच में से है. उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचता है तो उसकी सबसे ज्यादा खुशी कार्यकर्ताओं को ही होती है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधिवत निर्वाचन हुआ है.

Intro:सतीश पूनिया के निर्वाचन पर समर्थकों में उत्साह 303 फीट का भाजपा का झंडा लेकर पहुंचे समर्थक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन पर भाजपा मुख्यालय पर उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

जयपुर (इंट्रो)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन मौके पर प्रदेश भाजपा में सतीश पूनियां समर्थकों का सैलाब उमड़ा। मनोनीत से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सतीश पूनियां को बधाई और शुभकामनाएं देने वाले कार्यकर्ताओं में हर वर्ग के कार्यकर्ता शामिल रहे । किसी ने आतिशबाजी कर अपने खुशी का इजहार किया तो किसी ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में निकली गयी रैली चर्चा का विषय बनी रही।

दरअसल चोमू हाउस सर्किल से शुरू हुई इस रैली मैं सैकड़ों बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में 303 फीट लंबा बीजेपी का झंडा ले रखा था ढोल नगाड़ों के साथ ए कार्यकर्ता इस झंडे को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत अभिनंदन किया। गुर्जर के अनुसार सतीश पूनिया के निर्वाचन से भाजपा का कार्यकर्ता खुश है क्योंकि पूनियां सभी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहते हैं और कार्यकर्ताओं के बीच में से है। यदि कोई पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचता है तो उसकी उसकी सबसे ज्यादा खुशी कार्यकर्ताओं को ही होती है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधिवत निर्वाचन हुआ है।

Walkthrough with bite- राजेश गुर्जर प्रदेश महामंत्री बीजेपी युवा मोर्चा




Body:Walkthrough with bite- राजेश गुर्जर प्रदेश महामंत्री बीजेपी युवा मोर्चा




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.