ETV Bharat / city

यात्रियों को राहत: जयपुर दिल्ली मार्ग पर फिर शुरू हुई सुपर लग्जरी बस सेवा, किराए में भी छूट

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:40 PM IST

जयपुर दिल्ली मार्ग , सुपर लग्जरी बस सेवा,  बस किराया, Jaipur Delhi route , super luxury bus service , bus fare, bus service
सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू

जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा का संचालन फिर शुरू हो गया है. इससे यात्रियों को खासी राहत मिली है. रोडवेज की ओर से बस के किराए में भी छूट दी गई है.

जयपुर. राजधानी में लंबे इंतजार के बाद जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है. लॉकडाउन के दौरान कई रुटों पर बस सेवाएं बंद कर दी गईं थीं. 1 महीना 10 दिन बाद जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है. यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए जयपुर दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ से 6-6 सुपर लग्जरी बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है.

यात्रियों को 200 रुपये की छूट

खास बात यह है कि जयपुर से दिल्ली मार्ग पर किराए में 200 रुपये की छूट भी दी गई है. यात्रियों से जयपुर से दिल्ली तक केवल 700 रुपये किराया लिया जा रहा है. महिला और वरिष्ठ नागरिक को नियम अनुसार दी जाने वाली छूट भी उपलब्ध है. राजस्थान रोडवेज के सुपर लग्जरी बस सेवा 10 मई 2021 से लॉकडाउन के कारण बंद की गई थी, जो कि आज से वापस आमजन की सुविधा और मांग पर शुरू की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में 1235 रूटों पर जल्द शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा, खाचरियावास ने सभी विधायकों से मांगे प्रस्ताव

सुबह 5 बजे से शुरू है सेवा

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के अनुसार सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से दिल्ली के लिए सुबह 5:00 बजे, 8:00 बजे, 11:00 बजे, दोपहर 1:00 बजे, 3:00 बजे और शाम 5:00 बजे संचालित की जा रही है. दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 6:00 बजे, 8:00 बजे, 10:00 बजे, दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे और रात्रि 11:15 बजे सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित की जा रही है.

पढ़ें: भीलवाड़ा: प्रदेश में शुरू हुई परिवहन निगम की बस सेवा, जल्द होगी बसों की संख्या में बढ़ोतरी

पहली बार में 6 गाड़ियां संचालित

ड्यूटी ऑफिसर उम्मेद पारीक ने बताया कि करीब 1 महीने 10 दिन बाद रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर-दिल्ली मार्ग पर शुरू की गई है. पहली बार में 6 गाड़ियां संचालित की जा रहीं हैं. यात्री भार बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. कोरोना से पहले दिल्ली रूट पर हर घंटे बस संचालित की जाती थी, लेकिन कोरोना का काल में बस सेवाएं बंद हो गईं थीं. दिल्ली रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने से यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए किराए में 200 रुपए की छूट दी गई है. यात्री केवल 700 रुपये में सुपर लग्जरी बस सेवा में यात्रा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.