ETV Bharat / city

Operation in SMS Hospital : कंधे की स्कैपुला हड्डी की जटिल गांठ का सफल ऑपरेशन

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:58 AM IST

एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ा कारनामा करते हुए एक युवक के कंधे की स्केपुला हड्डी में विशाल गांठ को निकाल कर एक सफल ऑपरेशन (Operation in SMS Hospital) किया. चिकित्सकों ने कंधे की स्केपुला हड्डी से गोभी के फूल के आकार की 11 × 9 सेमी की गांठ को निकाला है.

Operation in SMS Hospital
Operation in SMS Hospital

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के नाम के साथ एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ा कारनामा करते हुए एक युवक के कंधे की स्केपुला हड्डी की विशाल गांठ निकाल सफल ऑपरेशन (Operation in SMS Hospital) किया है. कंधे की स्केपुला हड्डी से गोभी के फूल के आकार की 11×9 सेमी की गांठ निकाली गई है.

एसएमएस अस्पताल के अस्थि विभाग के डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ निवासी 30 साल के युवक के कंधे की स्केपुला हड्डी की विशाल गांठ को जटिल ऑपरेशन कर निकालने में सफलता प्राप्त की है. वरिष्ठ आचार्य और विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि युवक को इस गांठ के कारण कंधे की गतिविधियों में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था. इतनी बड़ी गांठ की वजह से छाती की हड्डियों पर भी दबाव पड़ रहा था. युवक का ऑपरेशन डॉ. जोशी के मार्गदर्शन में डॉ. राकेश ढूकिया और डॉ. विशाल शेखावत की टीम ने किया.

पढ़ें- Organ Transplant In Jaipur: राजस्थान के चार लोगों को नई जिंदगी दे गया महाराष्ट्र का प्रशांत राजेंद्र

जोशी ने बताया कि गोभी के फूल के आकार की ये गांठ 11×9 सेमी की थी. दावा किया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी गांठ है. उन्होंने बताया कि इस तरह के जटिल ऑपरेशन में मरीज को बेहोश करने में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जिसको डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसिया की डॉ. पूनम कालरा, डॉ. सतवीर की टीम ने इस काम को सफलता पूर्वक किया. ऑपरेशन में डॉ. कांति लाल, डॉ. कमलेश, डॉ. खूशबू और नर्सिंग अधिकारी सुसेन अब्राहम का विशेष योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.