ETV Bharat / city

बस स्टैंडों पर रीट परीक्षार्थियों की उमड़ रही भीड़...व्यवस्थाएं देखकर की तारीफ

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 5:06 PM IST

प्रदेश भर में रविवार को होने वाली रीट परीक्षा (REET 2021) के लिए परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है. परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. इन व्यवस्थाओं की परीक्षार्थी भी तारीफ कर रहे हैं.

REET exam 2021, Jaipur news
बस स्टैंडों पर रीट परीक्षार्थियों की भीड़

जयपुर. प्रदेश भर में 26 सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की ओर से रोडवेज और प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्थाएं की गई है. बस स्टैंडों पर रीट परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. इसके लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है.

रीट परीक्षा से 1 दिन पहले ही परीक्षार्थियों का आना-जाना शुरू हो गया है. जयपुर शहर के विभिन्न बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है. जयपुर शहर के बाहर पांच जगह पर जिला प्रशासन की ओर से अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. दिल्ली रोड पर सूरजपोल, आगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर, सीकर रोड पर विद्याधर नगर, अजमेर रोड और टोंक रोड पर अस्थाई बस स्टैंड बनाकर बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है. रोडवेज और परिवहन के अधिकारी व्यवस्थाओं को सुचारू रखते हुए अभ्यर्थियों को बस सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं.

बस स्टैंडों पर रीट परीक्षार्थियों की भीड़

यह भी पढ़ें. REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

राजस्थान सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा को लेकर अभ्यर्थियों ने तारीफ की है. परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार ने परीक्षा में जाने आने के लिए बसों में यात्रा निशुल्क करके काफी अच्छा काम किया है. बस स्टैंड पर भी बसों की व्यवस्थाए की गई हैं, जिससे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा. समय पर बस सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं. अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर कोई भी समस्या आती है, तो तुरंत समाधान भी किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को बिना इंतजार किए ही बसें मिल रही हैं.

सिंधी कैंप बस स्टैंड (Sindhi Camp Bus Stand) के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन पहले से सतर्क है. प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर में ही रीट परीक्षार्थियों का मूवमेंट होगा. जयपुर शहर के बाहर पांच जगह पर जिला प्रशासन की ओर से अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. अस्थाई बस स्टैंडों से ही रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है. मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है. बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों के लिए पूछताछ की व्यवस्थाएं की गई है. अस्थाई बस स्टैंडो पर अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है. जिससे परीक्षार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. आगरा रोड और भरतपुर के लिए ट्रांसपोर्ट नगर पर बस स्टैंड बनाया गया है.

यह भी पढ़ें. REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं

अलवर और दिल्ली रोड के लिए सूरजपोल मंडी के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. टोंक रोड, मालपुरा, केकड़ी और कोटा के लिए टोंक रोड पर तारों की कूट से बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है. अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर रोड पर जाने वालो के लिए बदरवास में नारायणपुरी चौराहे पर बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है. सीकर रोड के लिए विद्याधर नगर में बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है.

रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भी यात्रा की विशेष व्यवस्थाएं की गई है. रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं (special train for REET) का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी भी की गई है. जिससे परीक्षार्थियों को यात्रा में सुविधा मिल सके. जयपुर रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में अभ्यर्थियों का पहुंचना जारी है.

Last Updated :Sep 25, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.