ETV Bharat / city

कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के सहारे जयपुर के छात्र-छात्राओं ने किया नाम रोशन, 10वीं बोर्ड में बने टॉपर

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:31 PM IST

राजस्थान में मंगलवार को घोषित हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी जयपुर के भी कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. टॉप करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली. परिणाम आने के बाद से ही टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन भी खुशियां मना रहे हैं.

10th board exam jaipur, जयपुर स्कूली शिक्षा न्यूज
छात्र-छात्राओं ने किया 10th बोर्ड में टॉप

जयपुर. प्रदेश में दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. दसवीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी जयपुर के भी कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के सहारे जयपुर के बच्चों ने भी नाम रोशन किया है. दसवीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली.

छात्र-छात्राओं ने किया 10th बोर्ड में टॉप

परिणाम आने के बाद से ही टॉप करने वाले छात्र छात्राओं के परिजन भी खुशियां मना रहे हैं. राजधानी जयपुर के कई छात्र- छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों को दिया है.

लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद थे. लेकिन ऐसे में भी ऑनलाइन पढ़ाई करके बच्चों ने अच्छा रिजल्ट दिया है. जयपुर के कनिष्क शर्मा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, जिज्ञासा खंडेलवाल ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. महक शर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक, राधिका महावर ने 96.17 प्रतिशत अंक और माही शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

जयपुर के लक्ष्य सैनी ने भी दसवीं बोर्ड में 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. इस मौके पर परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी के पलों को एंजॉय किया. स्कूल अध्यापकों ने भी सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

पढ़ें- राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 80.63 फीसदी रहा रिजल्ट

छात्र-छात्राओं का कहना है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की थी और करीब 15 से 16 घंटे पढ़ाई को देते थे. इसमें माता पिता और टीचर्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. अध्यापक ललित कुमार बागा ने बताया कि लोगों के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास दी गई थी और अच्छे से पढ़ाई करवाई गई. बच्चों की मेहनत और लगन से उन्होंने अच्छे अंक हासिल किए. बच्चों की इस सफलता से ना केवल उनके अभिभावक बल्कि स्कूल प्रशासन और अध्यापक भी गौरवान्वित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.