ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 11:23 PM IST

छात्र संगठन एबीवीपी ने राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही विश्वविद्यालय में गहमागहमी बढ़ गई है. इसी दौरान एबीवीपी ने उनके नेता और कार्यक्रमों में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है और जीत की दावेदारी की है.

Student union election in Rajasthan University, ABVP allegations on government
छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) के छात्रसंघ चुनाव में दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई अपने-अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं. महासचिव पद के दावेदारों पर मंथन चल रहा है. इस बीच एबीवीपी ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर उनके अध्यक्ष पद के कैंडिडेट को परेशान करने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया (ABVP allegations on government) है. एबीवीपी ने चुनौती दी है कि इस बार विश्वविद्यालय में एबीवीपी का परचम ही फहरेगा.

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेन्द्र यादव के खिलाफ ग्रेटर नगर निगम ने मुकदमा दर्ज करवाया है. ये मुकदमा पब्लिक प्लेस को पोस्टर चिपकाकर गंदा करने के मामले में करवाया गया है. वहीं शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश कर रहे एबीवीपी कैंडिडेट और छात्रों को रोका गया. इसका विरोध करने पर पुलिस प्रशासन की ओर से हल्का बल प्रयोग भी किया. ऐसे में एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिन से राजस्थान सरकार, पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थी परिषद के पीछे पड़े हुए हैं. पहले कैंडिडेट को अयोग्य घोषित करना चाहा. लेकिन हाईकोर्ट ने राहत दे दी.

एबीवीपी ने लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप...

पढ़ें: Student Union Election 2022 आचार संहिता की धज्जियां, छात्र नेता ने प्रदर्शन के दौरान काटा अपना हाथ

तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि जब कैंडिडेट विद्यार्थियों के साथ शांति से रोड पर आ रहा था, तो गांधीनगर एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर ऐसे लाठी लेकर निकले, गाड़ियों पर ऐसे लाठियां चलाईं जैसे छात्र नहीं कोई गुंडे हों. उन्होंने सवाल किया कि अगर इस लाठीचार्ज में किसी के लग जाती, किसी के नुकसान हो जाता, किसी का एक्सीडेंट हो जाता तो किसकी जवाबदेही होती. तिवाड़ी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से लेकर अशोक गहलोत सरकार विद्यार्थी परिषद के पीछे पड़ी हुई हैं. पूरी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट की घोषणा के बाद इनकी हवा निकल चुकी है. इसलिए अब नरेंद्र को टॉर्चर किया जा रहा है. उस पर सरकार की ओर से विभिन्न तरीके से प्रेशर बनाया जा रहा है.

पढ़ें: JNVU के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला हुआ रोचक, जाट और राजपूत प्रत्याशी आमने सामने

एबीवीपी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कैंडिडेट के साथ कितनी भी छात्र शक्ति पैदल जा सकती है. प्रशासन एनएसयूआई और दूसरे दलों की गाड़ियां यूनिवर्सिटी में प्रवेश करा देता है. लेकिन विद्यार्थी परिषद और उसके कैंडिडेट को परेशान किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने चुनौती दी कि गहलोत सरकार कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, राजस्थान विद्यालय में विद्यार्थी परिषद चुनाव (ABVP claimed win in RU elections) जीत रहा है और इसी की बौखलाहट दिख रही है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.