ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया मेनिफेस्टो, ये रहेंगे मुद्दे

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:44 PM IST

RUSU Election 2022
RUSU Election 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव में एनएसयूआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती बागी नेता बने हुए हैं. एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव 2022 में चारों पदों पर जीतने का दावा करते हुए मेनिफेस्टो जारी किया है. अब इन पदों पर जीतना एनएसयूआई के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतना एनएसयूआई के लिए (RUSU Election 2022) प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कारण है एनएसयूआई की अध्यक्ष प्रत्याशी रितु बराला के सामने उन्हीं के संगठन से बागी हुई मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल निर्दलीय का प्रत्याशी के तौर पर चुनावी (NSUI released election manifesto) मैदान में होना.

वहीं निर्दलीय दावेदारी दिखा रहे निर्मल चौधरी के साथ भी कांग्रेस के कद्दावर नेता लगे हुए हैं. ऐसे में एनएसयूआई ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते समय संगठन के पुराने पदाधिकारियों और एनएसयूआई की टिकट पर लड़ चुके छात्र नेताओं को भी भुलाकर एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया.

छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया मेनिफेस्टो

एनएसयूआई का चुनावी घोषणा पत्र :

  • सिंडिकेट में छात्रसंघ पदाधिकारी को मौका मिले, इसको लेकर संघर्ष करेंगे.
  • संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो.
  • यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्रों को प्राइवेट कोचिंगों में 6% की विशेष छूट दी जाए, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके.
  • विज्ञान के विभागों में प्रैक्टिकल के लिए केमिकल की उपलब्धता सुनिश्चित हो.
  • कैंपस की सड़कें गड्ढे रहित हो. संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.
  • महिला छात्रावास और महारानी कॉलेज में महिला गार्ड, महिला पुलिसकर्मी हो ये सुनिश्चित करना.
  • महिला छात्रावासों के समय में बढ़ोतरी की जाए इसके लिए प्रयास करेंगे.

पढ़ें. RUSU Election 2022, शॉर्ट वीडियो और रील्स से सोशल मीडिया पर प्रचार

  • अंतर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खेलों का समय पर आयोजन हो और स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार हो इसके लिए प्रयास करेंगे.
  • महिला छात्रावासों में 24 घंटे मेडिकल की सुविधा के लिए दो महिला नर्सेज की तैनाती की जाए इसको लेकर प्रयास करेंगे.
  • सभी महारानी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में सेनेटरी पैड वेल्डिंग मशीन की व्यवस्था करवाना.
  • संपूर्ण छात्रावासों सहित पूरे कैंपस की साफ सफाई समय पर हो इसके लिए प्रयास करेंगे.
  • बरसात के समय मुख्य द्वार पर भरने वाले पानी की निकासी हो इसके लिए प्रयास करेंगे.
  • कॉलेज कैंपस के आस-पास 24 घंटे इंदिरा रसोई योजना की गाड़ियां तैनात की जाएगी. जिससे विशेष परिस्थितियों में होस्टल से जल्दी निकलने वाले और लेट पहुंचने वाले छात्रों को भोजन उपलब्ध हो सके.
  • नई लाइब्रेरी जल्द से जल्द चालू हो और संघटक कॉलेज के विद्यार्थियों को भी सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने का मौका मिले.
  • सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के दौरान NSUI ये सुनिश्चित करेगी कि कैंपस से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक की परिवहन सेवा विश्वविद्यालय में उपलब्ध हो.

हालांकि एनएसयूआई प्रत्याशी रितु बराला अपने हर प्रदर्शन में छात्राओं की निशुल्क शिक्षा का जिक्र करती आई हैं. लेकिन उनकी इस मांग को घोषणा पत्र में जगह नहीं दी गई. आखिर में उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार के समक्ष मांग रखने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.