ETV Bharat / city

सौतेले पिता ने दोस्त संग किया दो बेटियों से रेप, नानी के साथ थाने पहुंच मासूम ने दर्ज कराई शिकायत

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 2:03 PM IST

सौतेले पिता की ज्यादतियों से परेशान होकर दो नाबालिग सगी बहनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज (Step Father Rapes 2 minor sisters In Jaipur) कराई है. पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है. शराबी पिता ने अपने दोस्त संग मिल 17 और 14 साल की बच्ची के साथ रेप किया. हैरानी की बात ये है कि मां ने भी बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी का विरोध नहीं किया.

Step Father Rapes 2 minor sisters In Jaipur
सौतेले पिता ने बेटियों संग की गंदी बात

जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक सौतेले पिता और उसके मित्र ने दो सगी नाबालिग बहनों के साथ दरिंदगी (Step Father Rapes 2 minor sisters In Jaipur) की. दोनों मासूम बहनें पिछले काफी दिनों से दरिंदगी का शिकार हो रही थीं. आखिरकार तंग आकर उन्होंने अपनी नानी को आपबीती बताई और पुलिस के आला अधिकारियों के पास जाकर अपने सौतेले पिता और उसके मित्र के खिलाफ शिकायत दी.

करधनी थाने में पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें- Pocso Court Hearing : चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्त को फांसी की सजा

शराब पिला करता था अश्लील हरकत: प्रकरण की जांच कर रहे करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि पीड़ित बच्चियों की मां ने पति से अनबन के चलते उससे रिश्ता तोड़ लिया और कुछ समय पहले ही एक अन्य व्यक्ति से शादी कर ली. सौतेले पिता का व्यवहार शुरू से ही तीनों बच्चों के प्रति काफी खराब रहा और वह बच्चियों से अश्लील हरकतें करने लगा.

सौतेला पिता अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर शराब पिलाता और बच्चियों की मां भी शराब पीती. इसके बाद बच्चियों को शराबियों के सामने नाचने के लिए मजबूर किया जाता और मासूमों की मां भी शराबियों के सामने नृत्य करती. इस दौरान मासूमों के साथ अश्लील हरकतें की जाती. जब मासूम इसका विरोध करतीं तो उनके साथ मारपीट भी की जाती. मासूमों की मां ने भी सौतेले पिता की इन गंदी हरकतों का कभी विरोध नहीं किया.

पढ़ें-Pocso Court Hearing: मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाला अभियुक्त दोषसिद्ध, सजा 8 फरवरी को

शराब के नशे में रेप: शराब के नशे में सौतेले पिता ने 17 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं सौतेले पिता के एक मित्र ने 14 वर्षीय मासूम को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया. इसके बाद एक दिन मौका पाकर दोनों मासूम घर से भाग निकली और अपने ननिहाल जाकर अपनी नानी को आपबीती बताई. इसके बाद नानी दोनों मासूमों को लेकर सोमवार देर रात करधनी थाने पहुंची और सौतेले पिता व उसके मित्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Case Filed under POCSO Against Step Father) दर्ज करवाया. फ़िलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.