ETV Bharat / city

जयपुर : ट्रांसपोर्टर्स ने की मुख्यमंत्री से मांग...पेट्रोल-डीजल पर घटाएं लोकल टैक्स

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:36 PM IST

जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया कि पेट्रोल डीजल पर लोकल टैक्स को सरकार कम करे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सबसे ज्यादा टैक्स लेती है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

State transporters demanded to Chief Minister,  State transporters demanded to reduce the price of petrol diesel,  jaipur State transporters news  price of petrol diesel in rajasthan,  जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन की मांग,  प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स की मुख्यमंत्री से मांग
प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स की मुख्यमंत्री से मांग

जयपुर. देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर दैनिक उपयोग की चीजों पर लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी लगातार किराए में बढ़ोतरी कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पेट्रोल-डीजल पर लोकल टैक्स घटाने की मांग की है.

प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स की मुख्यमंत्री से मांग

अनिल आनंद का कहना है कि जहां पहले माल लदान के अंतर्गत काफी हद तक आमजन को राहत मिलती थी. वहीं अब उसकी जेब खर्च में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में उन्होंने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया कि पेट्रोल डीजल पर लोकल टैक्स को सरकार कम करे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सबसे ज्यादा टैक्स लेती है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें- जयपुर: इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत, वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से हुआ था गिरफ्तार

अनिल आनंद ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल डीजल सस्ता है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान में टैक्स कम करना चाहिए. जिससे राजस्थान के ट्रांसपोर्टर राजस्थान से ही अपने ट्रकों और वाहनों में पेट्रोल- डीजल डलवाएं. जिससे प्रदेशवासियों को सवारी गाड़ियों में कम किराया देना पड़े और माल लदान में भी उनको राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.