ETV Bharat / city

खेमचंद जागीरदार 4 को आएंगे ​जयपुर, आंदोलन रूपरेखा करेंगे तैयार

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:32 PM IST

राजस्थान बिजली के दामों में बढ़ोतरी को विरोध में आम आदमी पार्टी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. इसकी रूपरेखा तय करने के लिए सहप्रभारी खेमचंद जागीरदार 4 सितंबर को राजस्थान आएंगे.

आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party
खेमचंद जागीरदार 4 को आएंगे ​जयपुर

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी बिजली के बढ़ी दरों का विरोध कर रही है. बिजली की दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी राजस्थान में एक बड़ा आंदोलन करेगी. इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार 4 सितंबर को जयपुर आएंगे.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भड़की भाजपा... पूनिया और राठौड़ ने सीएम से पूछा ये सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि जागीरदार एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे. उनकी मौजूदगी में कुछ प्रमुख लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे. उनके पार्टी में आने से राजस्थान में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी.

जागीरदार इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह की राजस्थान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. संजय सिंह का इसी माह एक दिवसीय राजस्थान दौरा होना है. वे एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि राजस्थान सरकार बिजली की दरों में कमी करने की बजाए उसे बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल रही है. आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 यूनिट बिजली फ्री देने तथा दरों में कमी को लेकर आंदोलन कर रही है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार के शासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया, जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक में भ्रष्टाचार जड़ें जमा चुकाः सतीश पूनियां

सरकार की मनमानी के खिलाफ पार्टी सड़कों पर उतरकर धरने-प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन की रूपरेखा 4 सितंबर को खेमचंद जागीरदार के साथ होने वाली बैठक में तय होगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों जयपुर आए हुए हैं और वे योग साधना कर रहे हैं. जयपुर की उनकी यह यात्रा निजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.