ETV Bharat / city

DPC न होने के चलते स्वास्थ्य महकमे में खाली चल रहे हैं यह पद,! सदन में आज फिर हुई स्पीकर और माहेश्वरी के बीच नोक-झोंक

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:23 PM IST

प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में डीपीसी न होने के अभाव में कई बड़े पद खाली चल रहे हैं. हालांकि प्रदेश सरकार ने 536 पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी को रिक्वेस्ट भेजी है. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी द्वारा प्रश्नकाल में लगाए गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी.

jaipur news  rajasthan assembly news  speaker and maheshwari resurfaced  today in the rajasthan assembly
सदन में आज फिर हुई स्पीकर और माहेश्वरी के बीच नोक-झोंक

जयपुर. पूरक प्रश्न पूछने के अंदाज को लेकर विधायक किरण माहेश्वरी और स्पीकर सीपी जोशी के बीच नोकझोंक भी हो गई. दरअसल, किरण माहेश्वरी का कहना था कि राजसमन्द में ही कंपाउंडर के 118 पदों में से 58 पद खाली हैं. वहीं चिकित्सकों के 62 पद खाली चल रहे हैं और जो काम कर रहे हैं. उसमें से भी दो को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है.

सदन में आज फिर हुई स्पीकर और माहेश्वरी के बीच नोक-झोंक

माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति पर लगाए गए चिकित्सकों को वापस अस्पताल में लगाया जाए. वहीं अन्य पदों को भी जल्द भरा जाए. इस दौरान माहेश्वरी ने पूरक प्रश्न करते हुए पिछली सरकार के कार्यकाल में भरे गए पदों की जानकारी देना शुरू कर दी तो स्पीकर ने उन्हें रोक दिया. ऐसे में माहेश्वरी ने कहा कि पूरक प्रश्न पूछना है. इसलिए कुछ भूमिका तो बनानी होगी. लेकिन जोशी ने उन्हें फिर टोक दिया.

यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

ऐसे में नाराज किरण माहेश्वरी ने कहा कि अध्यक्ष जी हम क्या सवाल पूछना ही बंद कर दें.? इस पर स्पीकर जोशी ने पूरक प्रश्न के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का नाम पुकार लिया. कटारिया ने चिकित्सा मंत्री से पूछा कि आप यह बता दें कि साल 2015 के बाद किसी भी श्रेणी में नई भर्ती के लिए कोई प्रक्रिया शुरू की गई और वैकेंसी निकाली गई क्या.? जवाब में चिकित्सा मंत्री ने इससे इनकार कर दिए और कहा कि डीपीसी के अभाव में कई पद खाली चल रहे हैं. शर्मा ने इसका ब्योरा भी सदन में रखा, जिसमें पीएमओ व एडिशनल डायरेक्टर के 133 पद पूरे की पूरी खाली चल रही है.

यह भी पढ़ेंः परिवहन विभाग की अवैध वसूली LIVE: एसीबी का भी नहीं डर, NH-8 पर धड़ल्ले से कर रहे जेब 'गर्म'

वहीं शर्मा ने कहा कि एसएम 1 डिप्टी डायरेक्टर के 500 पद हैं, जिसमें से एक लगा हुआ है. बाकी अन्य प्रकार व्यवस्था के तहत काम चलाया जा रहा है. वहीं मेडिकल ऑफिसर के 304 पद हैं. लेकिन इसकी तुलना में अधिक व्यक्ति काम कर रहे हैं.

इसमें 76 अतिरिक्त चिकित्सक इमो पर लगाकर कार्य करवाया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने नई भर्ती के लिए आरपीएससी को रिक्वेस्ट भेजी है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.