ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 3:47 PM IST

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में आरोपी संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद SOG की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं इस प्रकरण में ACB व SOG मानेसर में जॉइंट ऑपरेशन भी चला सकती है.

Rajasthan ACB  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा आज रिकॉर्ड

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण से जुड़े वायरल हुए ऑडियो क्लिप के प्रकरण में SOG संजय जैन की शुक्रवार को वॉयस सैंपल लेने वाली थी लेकिन संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया है. वहीं ACB कोर्ट में आरोपी संजय जैन को लेकर एक प्रार्थना पत्र पेश करेगी.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के मामले में SOG ने संजय जैन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था, जो कि वर्तमान में जेल में बंद है. आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल लेने के लिए एसओजी की तरफ से कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया था और कोर्ट ने उस प्रार्थना पत्र के आधार पर 31 जुलाई को संजय जैन के वॉइस सैंपल रिकॉर्ड करने की अनुमति प्रदान की थी.

संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया मना

यह भी पढ़ें. LIVE : सभी विधायक होंगे जैसलमेर शिफ्ट, मंत्री और सीएम के जाने की भी सूचना

SOG की टीम शुक्रवार को जेल में आरोपी का वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने वाली थी. जिससे की जांच आगे बढ़ाई जा सके लेकिन उसने वॉयस सैंपल देने से ही इनकार कर दिया है. बता दें कि जैन को महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 2 में पेश किया गया था. वहीं दूसरी ओर विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसीबी की तरफ से भी कोर्ट में आरोपी संजय जैन को लेकर शुक्रवार को एक प्रार्थना पत्र पेश किया जाएगा. जिसके आधार पर राजस्थान ACB आरोपी संजय जैन को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय लाएगी. जहां आरोपी संजय जैन से प्रकरण में पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.

SOG और ACB मानेसर में कर सकती है जॉइंट ऑपरेशन

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही SOG की तीन टीम मानेसर और दिल्ली में कैंप करे हुए हैं. जिन्हें हरियाणा पुलिस का जांच में बिल्कुल भी सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है. वहीं शुक्रवार को जयपुर से एसीबी की एक टीम एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के साथ मानेसर पहुंचेगी और विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को नोटिस देगी.

यह भी पढ़ें. LIVE : सभी विधायक होंगे जैसलमेर शिफ्ट, मंत्री और सीएम के जाने की भी सूचना

इस पूरे प्रकरण में SOG को अब तक जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा है, उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानेसर में एसीबी की टीम एसओजी की टीम के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए प्रकरण में नामजद किए गए विधायकों तक पहुंचने का पूरा प्रयास करेगी.

Last Updated : Jul 31, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.