ETV Bharat / city

राजस्थान में होने वाली वर्चुअल रैली को अब स्मृति ईरानी और गडकरी करेंगे संबोधित...

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:59 PM IST

जयपुर में भाजपा की वर्षगांठ पर होने वाली वर्चुअल रैली में कुछ बदलाव किए गए हैं. ये रैली पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब इसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. 14 जून को होने वाली इस रैली में जयपुर और जोधपुर संभाग से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए शामिल होंगे.

राजस्थान की खबर, वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, jaipur news
भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी

जयपुर. केन्द्र की मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान में होने वाली केंद्रीय नेताओं की वर्चुअल रैली में अब कुछ बदलाव हुए हैं. 14 जून को जयपुर और भरतपुर संभाग की वर्चुअल रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बजाय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. पहले इस वर्चुअल रैली को जेपी नड्डा की ओर से संबोधित किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

भाजपा की वर्चुअल रैली में बदलाव

वहीं, 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संभवत: 22 जून को किया जा सकता है. 27 जून को होने वाली रैली को संभवत: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. हालांकि, गडकरी की ओर से इस पर सहमति आना अभी बाकी है.

राजस्थान की खबर, वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, jaipur news
14 जून को होगी भाजपा की वर्चुअल रैली

पढ़ें- Reality check : निगम के पार्कों में कोरोना से बचाव की एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां

बता दें कि 14 जून को होने वाली वर्चुअल रैली में जयपुर और जोधपुर संभाग से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की कुल 3 बड़ी वर्चुअल रैलियां होंगी, जिसमें केंद्र से जुड़े नेता अपने संबोधन में मोदी सरकार के 1 साल में लिए गए अहम निर्णय और जनकल्याणकारी फैसलों की जानकारी देंगे. वहीं, प्रदेश स्तर पर बीजेपी नेता लगातार जिला स्तर पर वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.