ETV Bharat / city

जयपुर: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, PM ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला

जयपुर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का शुभारंभ हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए JECRC के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया है. साथ ही पीएम ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में हैकाथॉन आयोजित करना बहुत बड़ी चुनौती है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, पीएम ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:20 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से चयनित JECRC में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज हुआ है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान ऑनलाइन मोड में सॉफ्टवेयर एडिशन का संचालन हुआ. इस तीन दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में विद्यार्थी कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के समाधान खोजेंगे.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, पीएम ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का संचालन 1 से 3 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में हो रहा है. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने JECRC के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में हैकाथॉन आयोजित करना बड़ी चुनौती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि मै इसमें भाग लेने वालों और आयोजनकर्ताओं को बधाई देता हूं. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीती सदी में हमने देश को बेहतर विज्ञानिक दिए हैं, लेकिन 21वीं सदी में तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपनी वह प्रभावी भूमिका निभाने के लिए हमें खुद को भी बदलना होगा.

इसी सोच के साथ देश में इनोवेशन, रिसर्च, डिजाइन, डेवलपमेंट के लिए जरूरत इको सिस्टम तैयार किया जा रहा है.नरेंद्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह आप देश की सेवा में जुटे रहे.

पढ़ें: अदृश्य हुई सरकार से आम आदमी परेशान, मौका आने पर लेगा बदला: राजेंद्र राठौड़

बता दें कि देश के विकास के लिए उधमिता और नई खोज को साथ लाना और युवाओं की रचनात्मकता को मंच देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन हो रहा है.जिसमें 17 सौ से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों में से केवल मात्र 41 संस्थानों को नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. उनमें जयपुर की JECRC को लगातार चौथी बार नोडल सेंटर के लिए चयन किया गया है.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से चयनित JECRC में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज हुआ है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान ऑनलाइन मोड में सॉफ्टवेयर एडिशन का संचालन हुआ. इस तीन दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में विद्यार्थी कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के समाधान खोजेंगे.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, पीएम ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का संचालन 1 से 3 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में हो रहा है. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने JECRC के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में हैकाथॉन आयोजित करना बड़ी चुनौती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि मै इसमें भाग लेने वालों और आयोजनकर्ताओं को बधाई देता हूं. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीती सदी में हमने देश को बेहतर विज्ञानिक दिए हैं, लेकिन 21वीं सदी में तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपनी वह प्रभावी भूमिका निभाने के लिए हमें खुद को भी बदलना होगा.

इसी सोच के साथ देश में इनोवेशन, रिसर्च, डिजाइन, डेवलपमेंट के लिए जरूरत इको सिस्टम तैयार किया जा रहा है.नरेंद्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह आप देश की सेवा में जुटे रहे.

पढ़ें: अदृश्य हुई सरकार से आम आदमी परेशान, मौका आने पर लेगा बदला: राजेंद्र राठौड़

बता दें कि देश के विकास के लिए उधमिता और नई खोज को साथ लाना और युवाओं की रचनात्मकता को मंच देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन हो रहा है.जिसमें 17 सौ से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों में से केवल मात्र 41 संस्थानों को नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. उनमें जयपुर की JECRC को लगातार चौथी बार नोडल सेंटर के लिए चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.