ETV Bharat / city

जयपुर: गणगौरी अस्पताल के विस्तार पर 52 करोड़ खर्च करेगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:38 PM IST

बीते दिनों गहलोत सरकार ने अपना बजट पेश किया था. जिसमें मेडिकल सेवाओं के विस्तार पर करोड़ों खर्च करने का ऐलान किया गया. इन घोषणाओं में जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का विस्तार भी शामिल है. जिसपर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करीब 52 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
गणगौरी अस्पताल के विस्तार पर 52 करोड़ खर्च करेगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड

जयपुर. बीते दिनों गहलोत सरकार ने अपना बजट पेश किया. जिसमें मेडिकल सेवाओं के विस्तार पर करोड़ों खर्च करने का ऐलान किया गया. इन घोषणाओं में जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का विस्तार भी शामिल है. जिसपर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करीब 52 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

गणगौरी अस्पताल के विस्तार पर 52 करोड़ खर्च करेगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड

साथ ही चारदीवारी के लिए मेडिकल लाइफलाइन कहे जाने वाले गणगौरी अस्पताल की क्षमता बढ़ाने और उसे अपग्रेड करने की बजट घोषणा थी. उसी के अनुरूप गणगौरी अस्पताल की एनआईटी जारी की गई है. इसके लिए ऑनलाइन टेंडर किया जाना है, जो प्रक्रिया फिलहाल जारी है. इसमें तकरीबन 52 करोड़ खर्च होंगे.

इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोक बंधु ने बताया कि परकोटे के अलावा आसपास के क्षेत्रों की करीब 8 से 10 लाख जनसंख्या को अस्पताल कवर करता है. ऐसे में नियमित रूप से 1500 से 2000 की ओपीडी यहां रहती है.

पढ़ें: अप्रैल से परिवहन विभाग की 17 सेवाएं होंगी ऑनलाइन, घर बैठे मिलेगी सुविधा

एसएमएस अस्पताल को डीकन्जेस्ट करने का सरकार का जो प्लान है. उसके अनुरूप एसएमएस मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ इस प्लान पर डिस्कस करने के बाद गणगौरी अस्पताल के विस्तार का प्रोजेक्ट लाया जा रहा है. जिस की फंडिंग जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से की जा रही है.

गणगौरी अस्पताल में ऐसे होगा विस्तार..

  • 300 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 600 किया जाएगा
  • ओपीडी का किया जाएगा विस्तार
  • इमरजेंसी सेवाओं को किया जाएगा मजबूत
  • अस्पताल को किया जाएगा हाईटेक
  • अत्याधुनिक फायर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और वेटिंग लिस्ट डिस्पले लगाया जाएगा

लोक बंधु ने बताया कि अस्पताल का विस्तार करने में नजदीकी सरकारी स्कूल और नगर निगम के गैराज की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां 4 से 5 फ्लोर बढ़ाने का प्रोजेक्ट बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.