जैन मंदिर से लाखों की चांदी चोरी, पूर्व कर्मचारी पर संदेह

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 1:27 PM IST

theft in jain temple, Jaipur Police

जयपुर स्थित एक जैन मंदिर से 28 लाख रुपए की कीमत का चांदी का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में लालजी सांड का रास्ता स्थित एक जैन मंदिर से 28 लाख रुपए की कीमत का चांदी का सामान चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में छोटी दीवान जैन मंदिर के अध्यक्ष अनिल दीवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- पति को विदेश भेजने के लिए महिला ने जमा किए थे 1 लाख 74 हजार रुपए, चोरों ने हाथ साफ किए

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पर्यूषण पर्व प्रारंभ होने से पहले हर वर्ष की तरह इस वर्ष पूजा के लिए कमेटी के सदस्यों के सामने मंदिर के गर्भगृह में रखा चांदी का सामान निकाला गया. जब गर्भगृह का पहला गेट खोला गया तो दूसरे गेट पर ताला लॉक नहीं मिला और सांकल भी खुली हुई मिली. इसके बाद जब मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और मंदिर कर्मचारियों ने गर्भगृह की अलमारी में रखे लोहे के बक्से और स्टील की टंकी में रखा हुआ सामान संभाला तो तकरीबन 44 किलो चांदी का सामान गायब मिला.

चोरी हुए चांदी के सामान की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है. गत 1 वर्ष से मंदिर कमेटी के किसी भी सदस्य ने गर्भगृह के ताले नहीं खोले हैं और इस अवधि में एक कर्मचारी दीपक जैन को मंदिर की रखरखाव के लिए रखा गया था. दीपक जैन से पूर्व एक अन्य व्यक्ति सचिन जैन को मंदिर के रखरखाव पर रखा गया था, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण उसे काम से हटा दिया गया था.

बताया जा रहा है कि दीपक जैन जुलाई में अचानक अपने गांव चला गया जो आज तक वापस नहीं आया है और उसके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं. ऐसे में मंदिर कमेटी को दीपक जैन और सचिन जैन पर मंदिर के गर्भगृह से चांदी का सामान चुराने का शक है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. साथ ही प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस दीपक और सचिन को तलाश रही है.

Last Updated :Sep 11, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.