ETV Bharat / city

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से किया जा रहा सौतेला बर्ताव...विधायक लाहोटी ने दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:07 PM IST

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में सोमवार को जेडीए कार्यालय का क्षेत्रीय लोगों ने घेराव किया. भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से सौतेला बर्ताव किया जा रहा है. सैकड़ों मुख्य सड़कों का काम अधूरा पड़ा है, जिसके संबंध में राजस्थान विधानसभा में भी कई बार नाम के साथ बताया जा चुका है, लेकिन उस पर कोई काम नहीं किया जा रहा.

siege of jda office
जयपुर में जेडीए कार्यालय का घेराव

जयपुर. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में माल की ढाणी सहित कई प्रमुख रोड के हालत खस्ता हैं, जिन्हें बनवाने की मांग को लेकर सोमवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में जेडीए कार्यालय का क्षेत्रीय लोगों ने घेराव किया. लाहोटी ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सैकड़ों कॉलोनियों में तो मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं. सरकार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

जयपुर में जेडीए कार्यालय का घेराव

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में सोमवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जेडीए कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. यहां क्षेत्रीय समस्याओं, सड़क निर्माण और कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर पहले मुख्य द्वार पर प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद जेडीसी गौरव गोयल को ज्ञापन सौंपा. विधायक अशोक लाहोटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांगानेर विधानसभा से बीते दो साल से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सैकड़ों मुख्य सड़कों का काम अधूरा पड़ा है, जिसके संबंध में राजस्थान विधानसभा में भी कई बार नाम के साथ बताया जा चुका है.

पढ़ें : कब खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल और कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं...डोटासरा ने साफ कर दिया है, खुद सुनिये

उन्होंने कहा कि सांगानेर विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं को लेकर करीब 56 बार विधानसभा में मुद्दा उठाया है, लेकिन अब तक करीब सैकड़ों कॉलोनियों में सड़क, पानी, सीवरेज और नालियों की समस्या बनी हुई है. ऐसे में जल्द से जल्द इन कामों को शुरू करने के लिए जेडीसी को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने माल की ढाणी सहित अन्य लोगों के टेंडर इसी महीने करने का आश्वासन दिया है. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस बार भी सुध नहीं ली जाती, तो विधानसभा में भी मुद्दा उठाएंगे और जेडीए में आकर के आमरण अनशन किया जाएगा

वहीं, जेडीसी गौरव गोयल ने कहा कि सांगानेर के स्थानीय मुद्दों को लेकर विधायक अशोक लाहोटी ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सड़क, अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ सड़कें तो बीते महीने ही स्वीकृत कर दी गई हैं, जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जहां तक अतिक्रमण की बात है, उस पर जेडीए ने पहले ही जीरो टॉलरेंस पर अभियान चलाया हुआ है.

इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी ने क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बताते हुए कांग्रेस के लोगों पर फर्जी पट्टे काटने का आरोप लगाया. उन्होंने जेडीसी से कांग्रेस के दबाव में आए बिना अतिक्रमण रोके जाने और सरकारी जमीनों पर बाउंड्री वॉल बनाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.