ETV Bharat / city

अपने ही बयान में उलझे शिवराज, राहुल गांधी को कुछ इस तरह बता डाला भगवान कृष्ण

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:19 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को अपने बयान में पिछले दिनों कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी करार दिया था. लेकिन जयपुर आए शिवराज सिंह ने अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कृष्ण का ही स्वरूप बात दिया. हालांकि सीधे तौर पर तो चौहान ने राहुल गांधी को भगवान कृष्ण नहीं कहा, लेकिन भगवान कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम 'रणछोड़' जरूर कह डाला.

rajasthan news, जयपुर शिवराज ने की मोदी-शाह की तारीफ

जयपुर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रणछोड़' गांधी बता रहे हैं. रणछोड़ दरअसल भगवान श्री कृष्ण का पर्यायवाची नाम है. मतलब भगवान श्री कृष्ण को जिस तरह मोहन, मुरली वाला, गोपाल, कान्हा, आदि नामों से पुकारते हैं उन्हीं नामों में एक नाम रणछोड़ दास भी है.

राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान का बयान

बता दें कि जयपुर आए शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी करार दे दिया. या सीधे शब्दों में कहें तो शिवराज सिंह चौहान को मोदी और शाह में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन का अक्स नजर आता है.

पढ़ें: कैंसर इलाज के नाम पर 12 करोड़ के क्लेम मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त

चौहान की नजरों में मोदी-शाह कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी है, लेकिन राहुल गांधी रणछोड़ हैं. हालांकि इसके पीछे शिवराज सिंह चौहान का मकसद कुछ और था. चौहान कहना चाहते थे कि राहुल गांधी ने जिस तरह कांग्रेस को बीच मझधार में छोड़ा और अध्यक्ष पद त्याग दिया. वह सीधे तौर पर रणछोड़ गांधी हो गए, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता यह भूल गए कि 'रणछोड़' भी भगवान श्री कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम है.

हालांकि, जब शिवराज सिंह चौहान से ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूछा कि क्या आप राहुल गांधी को भी श्रीकृष्ण ही मानते हैं, क्योंकि रणछोड़ तो भगवान श्री कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम है. जिस पर शिवराज स्पष्ट रूप से इसका जवाब तो नहीं दे पाए, लेकिन यह जरूर बोले कि उन्होंने यह बात कही है. लेकिन नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी जो असाधारण इच्छा शक्ति है जिसके चलते उन्होंने तीन तलाक और आर्टिकल 370 हटाने जैसा बड़ा निर्णय ले लिया. वह ईश्वर की कृपा से ही संभव है.

Intro:शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को इस तरह बता दिया भगवान कृष्ण
जयपुर में अपने ही बयान में कुछ यूं उलझे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री

जयपुर (इन्ट्रो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को अपने बयान में पिछले दिनों कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी करार दिया था लेकिन जयपुर आए शिवराज सिंह ने अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कृष्ण का ही स्वरूप बात दिया। हालांकि सीधे तौर पर तो चौहान ने राहुल गांधी को भगवान कृष्ण नहीं कहा लेकिन भगवान कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम 'रणछोड़' जरूर कह डाला।

(बयान से शुरू होगा)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रणछोड़' गांधी बता रहे हैं । जी हां रणछोड़ गांधी... रणछोड़ भगवान श्री कृष्ण का पर्यायवाची नाम है.. मतलब भगवान श्री कृष्ण को जिस तरह मोहन,मुरली वाला, गोपाल, कान्हा, आदि नामों से पुकारते हैं उन्हीं नामों में 1 नाम रणछोड़ दास भी है। जयपुर आए शिवराज सिंह चौहान भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कृष्ण अर्जुन की जोड़ी करार दे दिया। या सीधे शब्दों में कहें तो शिवराज सिंह चौहान को मोदी और शाह में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन का अक्स नजर आता है ।

बाईट- शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश

चौहान की नजरों में मोदी और शाह कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी है लेकिन राहुल गांधी रणछोड़ है। हालांकि इसके पीछे शिवराज सिंह चौहान का मकसद कुछ और था.. चौहान कहना चाहते थे कि राहुल गांधी ने जिस तरह कांग्रेस को बीच मझधार में छोड़ा और अध्यक्ष पद त्याग दिया.. वह सीधे तौर पर रणछोड़ गांधी हो गए लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता यह भूल गए कि 'रणछोड़' भी भगवान श्री कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम है।

बाईट- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश

हालांकि जब शिवराज सिंह चौहान से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि क्या आप राहुल गांधी को भी श्रीकृष्ण ही मानते हैं क्योंकि रणछोड़ तो भगवान श्री कृष्ण का ही पर्यायवाची नाम है तो चौहान स्पष्ट रूप से इसका जवाब तो नहीं दे पाए लेकिन यह जरूर बोले कि उन्होंने यह बात कही है लेकिन नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी जो असाधारण इच्छा शक्ति है जिसके चलते उन्होंने तीन तलाक और आर्टिकल 370 हटाने जैसा बड़ा निर्णय ले लिया वह ईश्वर की कृपा से ही संभव है।

(edited vo pkg)









Body:(edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.