ETV Bharat / city

दीपावली पर दिखेगी 75वें अमृत महोत्सव की झलक, चौराहों पर बजेगी शहनाई

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:11 PM IST

दीपावली पर शहर को सजाने के साथ ही चौराहों पर शहनाई वादन करवाया (Shehnai vadan on Diwali in Jaipur main crossings) जाएगा. इसके साथ ही लाइटिंग में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी. ग्रेटर नगर निगम ने इस संबंध में व्यापक तैयारियां की हैं.

Shehnai vadan on Diwali in Jaipur main crossings along with Azadi ka amrit mahotsav lighting theme
दीपावली पर दिखेगी 75वें अमृत महोत्सव की झलक, चौराहों पर बजेगी शहनाई

जयपुर. दीपावली महोत्सव पर इस बार जयपुर शहर की सजावट और लाइटिंग में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक दिखेगी. साथ ही ग्रेटर निगम के प्रमुख चौराहों पर शहनाई वादन (Shehnai vadan on Diwali in Jaipur main crossings) होगा. ग्रेटर निगम प्रशासन ने इस बार शहर की साफ सफाई के अलावा पर्यटन को ध्यान में रखते हुए ये अहम फैसले लिए हैं. साथ ही व्यापारियों के उत्साहवर्धन के लिए बेस्ट सजावट करने वाले व्यापार मंडलों को मेयर अवार्ड भी दिया जाएगा.

जयपुर शहर पूरे विश्व में गुलाबी नगरी के नाम से अपनी अलग पहचान रखता है. जिसको साफ-सुन्दर और आकर्षक बनाये रखने के लिए ग्रेटर निगम महापौर शील धाभाई ने व्यापारियों और आमजन से सहयोग के लिए आह्वान किया है. महापौर ने कहा कि इस बार दीपावली पर शहर में सर्वश्रेष्ठ लाईटिंग करने वाले को मेयर अवार्ड दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर एक साथ दीपावली बनाएगा. जिनके घर में दीपावली नहीं मना सकते, निगम उनके घर पर लाईटिंग और मिठाई पहुंचाकर उनके घर दीपावली बनाएगा.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर दीपावली कार्निवल का आगाज, पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर्स

महापौर ने व्यापारियों से जयपुर शहर को और अधिक सुन्दर, स्वच्छ और पर्यटन की दिशा में अग्रणीय बनाने के लिये सुझाव मांगे. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वो स्वयं अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें और जो अतिक्रमण करता है उसे हटाने में निगम का सहयोग करें. साथ ही प्रतिष्ठानों और दुकानों के बाहर एक कलर के डस्टबिन लगाएं ताकि लोगों को डस्टबिन आसानी से दिख जाए और उनमें कचरा डाल सकें.

पढ़ें: इस बार दीपावली के अगले दिन नहीं होगी गोवर्धन पूजा, टूटेगी सालों की परंपरा

वहीं ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने कहा कि शहर के लगे लाईट के पोल और अन्य जगहों पर पोस्टर, बैनर लगाकर शहर को गंदा न करें. कचरा किसी भी सूरत में सड़कों पर न डाला जाए. वहीं इस बार कुछ प्रमुख चौराहों और स्थानों पर शहनाई वादन या अन्य वाद्य वादन के लिए दलों को नियुक्त करेंगे ताकि शहरवासी जब वहां से गुजर रहे हों, तो एक अच्छी स्वर लहरी उनके कानों में पड़े. फिलहाल जवाहर सर्किल, गांधी सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, आम्रपाली सर्किल, एचडी चौराहा, सेंट्रल बैंक के पास, विद्याधर नगर अक्षय पात्र के पास ऐसे कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं. लगभग हर जोन में एक प्रमुख स्थान पर आयोजन करने की प्लानिंग है.

पढ़ें: दिवाली पर हाड़ौती में हुई 3 करोड़ रुपए की रोशनी, 8 लाख यूनिट रोज बढ़ गई थी खपत

वहीं शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया गया. जिसके संबंध में आयुक्त ने उपायुक्त सतर्कता को निर्देश दिए कि मौके का निरीक्षण कर समाधान करें. इसके अलावा व्यापारियों ने भी मानसरोवर में पोल सही करने, बॉक्स सही करवाने, रोड लाईट, सीवर के ढक्कन ऊपर होने, बाजार में चल शौचालय की व्यवस्था करवाने की निगम से अपेक्षा जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.