ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case: वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले- उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा दिखा

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:04 AM IST

Udaipur Murder Case
उदयपुर की घटना से मानवता का क्रूरूरतम चेहरा सामने आया

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार शुक्रवार को जयपुर दौरे (Indresh Kumar In Jaipur) पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल टेलर का गला रेत कर हत्या करना एक आतंकवादी हमला है, हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया इसका प्रतिकार करे.

जयपुर. इंद्रेश कुमार ने राजस्थान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना (Indresh Kumar On Udaipur Murder) में मानवता का क्रूरतम चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा कन्हैया लाल टेलर की हत्या एक आतंकवादी हमला है. पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा इस घटना का संगठन को विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक मिलन के तहत एक दिन जरूर बैठना चाहिए. उन्होंने भारत माता यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह कि ये एक अनुकरणीय कार्य हुआ है जिससे समाज में बहुत बड़ा जागरण हुआ है.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने सभी पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा अनुसार 5 जुलाई को पूरे राजस्थान में पुतला जलाकर विरोध किया जाएगा. कन्हैयालाल टेलर (Udaipur Tailor killing) के परिवार को फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी और 11 जुलाई को सभी उपखंड और जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में बीकानेर, प्रतापगढ़ और चूरू बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदेश भर में जन समर्थन हेतु प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत माता यात्रा का 1 जुलाई को समापन होना था. जिस पर विशाल हिंदू हुंकार जनसभा, विद्याधर नगर स्टेडियम रखी गई थी. लेकिन उदयपुर मर्डर के बाद प्रशासन ने इस सभा की अनुमति को निरस्त कर दिया. अब भारत माता यात्रा का समापन 13 अगस्त को होगा. इस अवसर पर विशाल हिंदू हूंकार जनसभा होगी, जिसमें हिंदू समाज शक्ति प्रदर्शन करेगा.

Last Updated :Jul 2, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.