ETV Bharat / city

हद है! ACB का अफसर ही ले रहा था रिश्वत, शिकायत पर रंगे हाथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 5:24 PM IST

राजस्थान एसीबी की स्पेशल टीम ने एसीबी के सवाई माधोपुर प्रभारी उप अधीक्षक भैरूलाल मीणा और जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को गिरफ्तार किया है. भैरूलाल मीणा के खिलाफ कई दिनों से मासिक बंधी लेने की शिकायतें मिल रहीं थीं. इसके बाद बुधवार को एसीबी ने भैरूलाल को महेश चंद से 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

rajasthan acb,  acb officer arrest in bribe case
एसीबी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान के इतिहास में पहली बार एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी के ही एक उप अधीक्षक को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय की विशेष टीम ने सवाई माधोपुर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी के सवाई माधोपुर प्रभारी उप अधीक्षक भैरूलाल मीणा और जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को गिरफ्तार किया है.

एसीबी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढे़ं: उदयपुर में कांस्टेबल ने महिला मित्र के कमरे पर लगाई फांसी

दोनों अधिकारियों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों के आवास पर सर्च की कार्रवाई भी की जा रही है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें एसीबी सवाई माधोपुर इकाई के प्रभारी भैरूलाल मीणा द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आई. एसीबी की विशेष टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भैरूलाल मीणा को उनके दफ्तर में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों से मासिक बंधी लेने की मिली थी शिकायत

एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि भैरूलाल मीणा के खिलाफ पिछले कई महीनों से कई विभागों के अधिकारियों से मासिक बंधी लिए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद से एसीबी टीम भैरूलाल मीणा पर लंबे समय से निगरानी रखे हुए थी. एसीबी को सूचना मिली कि बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद मासिक बंधी के रूप में 80 हजार रुपए की राशि भैरूलाल को दे रहे हैं.

जिसके बाद एसीबी मुख्यालय की विशेष टीम ने सवाई माधोपुर में कार्रवाई को अंजाम देते हुए भैरूलाल को उनके दफ्तर में डीटीओ महेश चंद से 80 हजार की मासिक बंधी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने महेश चंद को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.