ETV Bharat / city

नागौर और कोटा की घटनाओं पर पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो क्यों चिपके बैठे हैं

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नागौर और कोटा की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना (Satish Poonia target CM Ashok Gehlot) साधा है. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियां को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण देने में गहलोत पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं.

satish poonia target cm ashok gehlot
पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 11:07 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बयान जारी कर नागौर में गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत और कोटा में छात्रा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (Satish Poonia target CM Ashok Gehlot) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियां को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण देने में गहलोत पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं, नागौर और कोटा की घटनाएं कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था की बानगी हैं.

पूनिया ने कहा कि जब अशोक गहलोत से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो क्यों चिपके बैठे हैं ?. किसी सक्षम व्यक्ति को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने का साहस दिखाइए, जिससे बहन-बेटियों के मान सम्मान की सुरक्षा हो सके.

उन्होंने कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ ही प्रदेश में संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां, पेपर लीक इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण युवा और किसान पीड़ित एवं आक्रोशित हैं.

पढ़ें. नागौर दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर फूटा गुस्सा...परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन पिछले 3 वर्ष से इस झूठे वादे और वादाखिलाफी के कारण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में काफी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं. अब भीलवाड़ा जिले में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण किसान के आत्महत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत को न किसानों की फिक्र है, न युवाओं की, न बहन बेटियों की सुरक्षा की. सिर्फ एक ही फिक्र है खुद की कुर्सी को कैसे बचाया जाए?.

उन्होंने कहा कि झूठे वादों के कारण कांग्रेस के खिलाफ पूरे राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी का माहौल है. कभी भी चुनाव हो जाएं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. प्रदेश के किसान, युवा और महिलाएं कांग्रेस की हमेशा के लिए विदाई करने को तैयार बैठे हैं, बस 2023 का इंतजार है.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बयान जारी कर नागौर में गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत और कोटा में छात्रा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (Satish Poonia target CM Ashok Gehlot) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियां को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण देने में गहलोत पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं, नागौर और कोटा की घटनाएं कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था की बानगी हैं.

पूनिया ने कहा कि जब अशोक गहलोत से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो क्यों चिपके बैठे हैं ?. किसी सक्षम व्यक्ति को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने का साहस दिखाइए, जिससे बहन-बेटियों के मान सम्मान की सुरक्षा हो सके.

उन्होंने कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ ही प्रदेश में संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां, पेपर लीक इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण युवा और किसान पीड़ित एवं आक्रोशित हैं.

पढ़ें. नागौर दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर फूटा गुस्सा...परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन पिछले 3 वर्ष से इस झूठे वादे और वादाखिलाफी के कारण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में काफी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं. अब भीलवाड़ा जिले में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण किसान के आत्महत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत को न किसानों की फिक्र है, न युवाओं की, न बहन बेटियों की सुरक्षा की. सिर्फ एक ही फिक्र है खुद की कुर्सी को कैसे बचाया जाए?.

उन्होंने कहा कि झूठे वादों के कारण कांग्रेस के खिलाफ पूरे राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी का माहौल है. कभी भी चुनाव हो जाएं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. प्रदेश के किसान, युवा और महिलाएं कांग्रेस की हमेशा के लिए विदाई करने को तैयार बैठे हैं, बस 2023 का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.