ETV Bharat / city

जिताऊ प्रत्याशी BJP की प्राथमिकता, कोर कमेटी और प्रमुख नेताओं की सहमति से होगा प्रत्याशी चयन : सतीश पूनिया

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:10 PM IST

पंचायत चुनाव और धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव (Rajasthan by-election) को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि जिताऊ प्रत्याशी ही बीजेपी की प्राथमिकता रहेगी. साथ ही उन्होंने वल्लभनगर में पार्टी के मजबूत होने का दावा किया.

Rajasthan Panchayat Election , Satish Poonia
सतीश पूनिया

जयपुर. अलवर और धौलपुर में पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayat Election) और धरियावद व वल्लभनगर में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है. हालांकि प्रत्याशी चयन के लिए अब प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेता इन जिलों में जाएंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है कि जिताऊ प्रत्याशी ही भाजपा की प्राथमिकता रहेगी और जहां तक वल्लभनगर की बात है, बीजेपी वहां मजबूत है और चुनाव भी जीतेगी.

भाजपा मुख्यालय में अलवर और धौलपुर जिले से जुड़े जनप्रतिनिधि और प्रमुख भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक में जिले से जुड़े भाजपा सांसद विधायक पूर्व विधायक मौजूदा पदाधिकारी जिला अध्यक्ष और संगठन की ओर से लगाए गए प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जिला परिषद और पंचायत राज चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें. Assembly Bypoll: आमसभा पर रोक का माकन- डोटासरा ने निकाला तोड़, करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर तो चर्चा नहीं हुई लेकिन अब जल्द ही इस मामले में प्रमुख नेता जिलों में प्रवास कर अपना फीडबैक देंगे और फिर कोर कमेटी सदस्य व प्रमुख नेताओं की राय से प्रत्याशी का चयन किया जाएगा.

पंचायत चुनाव को लेकर पूनिया का बयान

वल्लभनगर में भाजपा मजबूत, भींडर से जुड़े सवाल पर यह बोले पूनिया

प्रत्याशी चयन और उपचुनाव (Dhariyawad and Vallabhnagar by-elections) को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा की पहली प्राथमिकता जिताऊ प्रत्याशी है. चाहे वो किसी के परिवार के हो या अन्य कार्यकर्ता. उन्होंने कहा कि जहां तक वल्लभनगर सीट की बात है. वहां भाजपा मजबूत स्थिति में है और हम वहां भी उप चुनाव जरूर जीतेंगे. हालांकि, जब रणबीर सिंह भिंडर की भाजपा में वापसी से जुड़ा सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन भाजपा में प्रत्याशी के चयन को लेकर एक पूरी प्रक्रिया होती है. जिसके बाद ही प्रत्याशी का नाम से होता है.

यह भी पढ़ें. हरीश चौधरी की पंजाब राजनीति में अहम भूमिका! सिद्धु के इस्तीफे के बाद फिर कांग्रेस आलाकमान ने किया आगे

देरी से चुनाव को लेकर बोले पूनिया, 2 साल देरी से चल रही यह सरकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में पंचायत राज चुनाव अंधेरी से करवाए जाने को लेकर भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार पंचायतों के चुनाव में 2 साल की देरी से चल रही है. पूनिया के अनुसार रुक-रुक कर चुनाव करवाने से भले ही कांग्रेस को फायदा हो लेकिन इससे जनता का नुकसान हो रहा है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.