ETV Bharat / city

सरपंचों के वित्तीय अधिकार छीन कर उन्हें बंधक और गुलाम बनाया गया है, गहलोत सरकार वापस ले तुगलकी फरमानः सतीश पूनिया

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:30 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को भी सरपंच संघ ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई. जिस पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार सरपंचों के वित्तीय अधिकार छीनकर उन्हें बंधक और गुलाम बनाने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि सरकार को इस तुगलकी फरमान वापस लेना ही होगा.

सतीश पूनिया का बयान, Statement of satish punia
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

जयपुर. हाल ही में प्रदेश के सरपंचों के वित्तीय अधिकारों में की गई कटौती के मामले में अब प्रदेश में सियासी उबाल आ चुका है. मंंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को भी सरपंच संघ ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई.

सतीश पूनिया का गहलोत सरकार पर जुबानी वार

जिसके बाद पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार सरपंचों के वित्तीय अधिकार छीनकर उन्हें बंधक और गुलाम बनाने का काम कर रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार को यह तुगलकी फरमान वापस लेना चाहिए.

पढ़ेंः अलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह तुगलकी फरमान तानाशाही का नमूना है. क्योंकि अब तक सरपंचों को वित्तीय अधिकार थे और उनके खातों में पैसा आता था जिससे वे जनकल्याण के लिए ग्राम पंचायतों में विकास का काम करवा सकते थे, लेकिन अब यह पैसा सीधा पीडी खातों में आएगा.

जिसके बाद सरपंच प्रदेश सरकार के बंधक हो जाएंगे और गुलाम हो जाएंगे जो लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि सरकार को इस तुगलकी फरमान वापस लेना ही होगा.

'तांडव' वेब सीरीज को लेकर फिर बोले पूनिया, दोषियों को किया जाए प्रताड़ित:

वहीं, वेब सीरीज तांडव पर चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां ने कहा है कि यह सिलसिला रुकना चाहिए क्योंकि ऐसा अनेकों बार हो गया है कि भारत के हिंदू देवी देवताओं का अपमान सिलसिलेवार किया जाता है. फिर चाहे वो फिल्मों के जरिए हो या इस तरह की वेब सीरीज के जरिए. पूनिया के अनुसार हमने इस बारे में गुजारिश भी की है कि यह सिलसिला बंद होना चाहिए और जो भी लोग इस मामले में दोषी है निश्चित रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.