गहलोत सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा आया जनता के सामने : सतीश पूनिया

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:41 AM IST

Rajasthan Police News , sathish poonia on gehlot govt
सतीश पूनिया का गहलोत सरकार पर तंज ()

पुलिस विभाग के कार्यालय परिसर व पुलिस थानों में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश कि सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद गहलोत सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है.

जयपुर. राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश के पुलिस विभाग के कार्यालय परिसर व पुलिस थानों में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश को औचित्यहीन करार दिया है. पूनिया ने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं थी लेकिन इस फरमान के बाद गहलोत सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा जनता के सामने आया है.

अवैध निर्माण के लिए पुलिस का अपना सेल्फ डिसिप्लिन

पूनिया ने राज्य सरकार से इस आदेश को औचित्यहीन करार देते हुए बिना देरी के वापस लेने की मांग की है. गौरतलब है कि आजादी से पहले से ही थानों में परंपरागत रूप से पूजा स्थल स्थापित होते आए हैं, और उनकी पूजा अर्चना भी होती है, इससे थानों में सुखद एवं आध्यात्मिक वातावरण बनता है. उन्होने कहा कि थानों में अवैध निर्माण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का अपना सेल्फ डिसिप्लिन होता है, जिससे थानों के भीतर कोई अवैध निर्माण की स्थिति कभी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- भारत-पाक बॉर्डर स्थित एक गांव से युवक हुआ लापता, BSF और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

विपक्ष ने जमकर किया विरोध

बता दें कि राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर थाना को पुलिस कार्यालय परिसरों में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाई थी जिसके बाद इस पर सियासी बवाल मच गया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया और आदेश वापस लेने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.