ETV Bharat / city

पूनिया बोले, देश में 20 करोड़ और राजस्थान के 50 लाख घरों पर तिरंगा लहरा रहा, ये PM मोदी का विजन

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:03 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के 20 करोड़ और राजस्थान के 50 लाख घरों पर तिरंगा लहरा रहा है. ये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है. इसके जरिए देश की एकता और अखंडता को सबके सामने रखा है.

Satish Poonia flag hoisting at BJP headquarter, praised 50 lakh flags hoisting at homes of Rajasthan
देश में 20 करोड़ और राजस्थान के 50 लाख घरों पर तिरंगा लहरा रहा, ये देश के प्रधानमंत्री का विजन है, पूनिया

जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी मुख्यालय पर झंडारोहण (Satish Poonia flag hoisting at BJP headquarter) किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि आज देश में नहीं बल्कि विदेश में भी आजादी की वर्षगांठ मनाई जा रही है. विदेशों में भी भारत का तिरंगा लहरा रहा है. देश में 20 करोड़ और राजस्थान में 50 लाख घरों पर आज तिरंगा लहरा रहा है. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय ही है जिससे देश की एकता और अखंडता सबके सामने रखा.

भारत 75 साल विराट यात्रा के साथ विश्व में मजबूती से खड़ा है: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यूं तो किसी भी देश की आजादी सबके लिए उल्लास का दिन होता है, लेकिन किसी देश के लिए 75 वर्ष आजादी विराट यात्रा विशेष होती है. आज का दिन भारत के लिए भी इसलिए महत्वपूर्ण है कि इन 75 वर्षों की विराट यात्रा में आधुनिक भारत सशक्त और संभल के रूप में खड़ा है. भारत ने इन वर्षों में अपनी पहचान कायम की है.

सतीश पूनिया ने आजादी के बाद बदलाव पर क्या बोला...

पढ़ें: राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस पर किया झंडारोहण

दुनियाभर में फहराया गया तिरंगा: पूनिया ने कहा कि भारत एक आत्मनिर्भर स्वावलंबी देश बन कर 75 वर्ष की गौरवमई आजादी को मना रहा है. विश्व के अधिकांश देशों में भारत तिरंगा लहरा रहा है. भारत में आज 20 करोड़ और 50 लाख घरों में झंडा लहरा रहा है. देश की आजादी के 75 वर्ष की यात्रा का सिंहावलोकन करते हैं तो आज की छटा कुछ अलग है. पूनिया ने कहा कि कोई वक्त था, जब भारत सुविधाओं और बुनियादी बदलाव और विकास के लिए तरसता था. वहीं दुनिया के लिए सबसे बड़ा बाजार होता था. इसके उलट आज भारत बड़ा निर्यातक बनने जा रहा है. भारत स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनते हुए देख रहे हैं. आज राजस्थान के विकास की आवश्यकता है. राजस्थान भी देश से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े.

पढ़ें: Independence Day 2022 फिर साकार हुई वर्षों पुरानी अनूठी परंपरा, कांग्रेस और बीजेपी ने एक ही जगह फहराया तिरंगा

मोदी के नेतृत्व में विश्व में तिरंगा का मान बढ़ा: पूनिया ने कहा कि कुछ बातों से बदलते की तस्वीर का अंदाजा लगाया जा सकता है. पहले योग पुस्तकों में पढ़ाया जाता था, लेकिन आज दुनियाभर में फैल गया है. पहले यहां सुई भी नहीं बनती थी, लेकिन आज तिरंगे को तोप सलामी दे रही है. कोरोना की 200 करोड़ वैक्सीन बनाकर भारत ने अपना लोहा मनवाया. पूनिया ने कहा कि पहले दिव्यांग, नरेगा, महिला, विधवा, विद्यार्थी के हक के पैसे पर डाका डाला जाता था. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री कहते थे हम एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे पहुंचते हैं. लेकिन पीएम ने जनधन खाते खुलवा दिए (Poonia on Jandhan accounts) जिससे सारा पैसा सीधे खाते में पहुंचता है. यही बदलता भारत है.

पढ़ें: Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन

प्रदेश में अकर्मण्य सरकार: प्रदेश में किस तरह से सरकार चल रही है ये किसी से छिपा नहीं है. इस सरकार में महिला और बालिका अपराध के आंकड़ों ने आसमान छूआ (Poonia targets Gehlot government) है. इस अकर्मण्य और आतताई सरकार के ​खिलाफ बीजेपी का एक-एक कार्यकर्त्ता हर बूथ पर जा कर जागरण यात्रा निकलेगा. प्रदेश के जनता को सच्चाई बताएगा कि इस सरकार ने किस तरह से बेरोजगारों के साथ विश्वासघात किया. किस तरह से भ्रष्टाचार का इतिहास रचा. किस तरह से अपराधियों को संरक्षण दिया. पूनिया ने कहा कि आज प्रदेश की गहलोत सरकार के नाकारापन को उखाड़ फेंकने का आह्वान हुआ है. 2023 में बीजेपी मजबूती के साथ कांग्रेस के इस आंतक को उखाड़ फेंकेगी.

Last Updated : Aug 15, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.