जयपुर. प्रदेश में अटकी केंद्र की योजनाओं को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आयुष्मान योजना के बाद जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल, हर घर जल' योजना के तहत राजस्थान में काम नहीं होने की निंदा की है. साथ ही पूनिया ने जानबूझकर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र की योजनाओं को राजस्थान से हटाने का आरोप लगाया है.
पूनिया के अनुसार पहले आयुष्मान भारत योजना के साथ भी गहलोत सरकार ने यही किया. उसका नाम बदल दिया, लेकिन आज राजस्थान में आयुष्मान योजना के नाम पर प्रदेश के लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही. अब एक बार फिर जल जीवन मिशन योजना के तहत 'हर घर नल, हर घर जल' योजना का काम भी अटका दिया गया है.
पूनिया ने कहा प्रदेश सरकार की ये कौन सी जिद है कि 90% अनुदान केंद्र सरकार दे और 10% हम वहन करेंगे. उन्होंने कहा इसका सीधा मतलब है कि गहलोत सरकार जानबूझकर केंद्र की योजनाओं को राजस्थान से हटाने का काम कर रही है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बात का डर है यदि राजस्थान में केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं लागू कर दी, तो जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भूल जाएगी और मोदी जी को ही याद रखेगी. इसी डर से केंद्र की योजनाओं को राजस्थान में अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है. लेकिन यह सब प्रदेश की जनता के हित में नहीं है.
यह भी पढ़ें- सरकार के फैसले पर पर्यटन मंत्री ने कहा- इस आदेश का औचित्य समझ के परे...
गौरतलब है कि केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर नल, हर घर जल' के तहत राजस्थान में काम लगभग बंद किया जा चुका है. प्रदेश सरकार की मांग है कि केंद्र सरकार डेढ़ लाख करोड़ की इस योजना में 90% अनुदान राज्य सरकार को दें. जबकि योजना का 10 प्रतिशत खर्चा ही राज्य सरकार वहन कर सकती है. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार ने धन की कमी और आर्थिक स्थिति बेहाल बताकर इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.