ETV Bharat / city

जयपुर में गजब की चोरी, 1 साल से सेल्समैन ने जूतों में छुपा कर चोरी कर ली 60 लाख की चांदी की ज्वेलरी

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 2:09 PM IST

जयपुर में ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का यह प्रकरण अनोखा है, जिसमें चोर 1 साल से जुत्ते में चांदी की ज्वेलरी चुराकर ले जा रहा था.

salesman stole silver jewelery in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में जुते में छुपाकर चोरी कर ली चांदी

जयपुर. माणक चौक थाना इलाके में ज्वेलर्स शॉप से लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई. ज्वेलर्स शॉप के सेल्समैन ने ज्वेलर व्यापारी को 60 लाख रुपए का चूना लगाया है. पीड़ित ज्वैलर शोरूम संचालक ने आरोपी सेल्समैन कमल गोपलानी के खिलाफ माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है.

माणक चौक थाना इलाके में बापू बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान से सेल्समैन पिछले 1 साल से रोजाना चांदी के आभूषण चुरा कर ले जा रहा था. शोरूम संचालक ने आरोपी सेल्समैन कमल को जूते में चांदी के आभूषण छुपा कर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. जिसके बाद शोरूम संचालक ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं. इसके साथ ही शोरूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी जुटाए गए हैं.

यह भी पढ़ें. झालावाड़: 2 साल से फरार ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदार राकेश बब्बर के मुताबिक उसका चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार है. दुकान पर कमल गोपलानी पिछले 2 साल से नौकरी कर रहा है. सेल्समैन पर शक होने पर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि सेल्समैन कमल रोजाना चोरी छुपे सामान लेकर जाता है. सीसीटीवी पर निगरानी रखी गई तो सामने आया कि आरोपी कमल जूतों में चांदी की ज्वेलरी छुपा कर ले जा रहा था. सेल्समैन की तलाशी ली गई तो जूतों से करीब 700 ग्राम चांदी ज्वेलरी बरामद हुई. उसके बाद दुकान का स्टॉक चेक किया तो करीब 60 लाख रुपए का माल कम पाया गया. इसके बाद आरोपी ने 1 साल से रोजाना थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चोरी करना स्वीकार किया. फिलहाल, माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

वकील दंपति के साथ मारपीट के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वकील दंपति के साथ मारपीट करने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांच आरोपियों समेत आरोपियों को शरण देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 9 जून को वकील दंपति पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसमें पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी फरार चल रहे थे और फरारी के दौरान इन आरोपियों को शरण देने के मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें. ब्लैकमेल कर किया बीएसटीसी छात्रा से दुष्कर्म, शादी करवाने वाली सोशल साइट्स के जरिए हुई थी जान पहचान

वकील दंपति से मारपीट के मामले में ब्रह्मपुरी निवासी आरोपी राजू मीणा, राजेश उर्फ राजू, सोहन उर्फ सोनू, संतोष और मनीषा को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को शरण देने के मामले में खोनागोरियां निवासी रोहित उर्फ लक्की और कानोता निवासी नरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

salesman stole silver jewelery in Jaipur, Jaipur news
FIR की कॉपी

दो शातिर नकबजन निरुद्ध

राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को निरुद्ध किया है. आरोपियों ने मोबाइल की दुकान को चिन्हित करके वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से 8 महंगे ब्रांड कंपनी के नए और पुराने मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर छेद किया और दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.