ETV Bharat / city

जन्मदिन पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर हुए रूबरू, ये है बड़ा कारण

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 5:29 PM IST

आज सचिन पायलट का जन्मदिन है. इस मौके पर पायलट फेसबुक और ट्विटर पर समर्थकों के साथ लाइव जुड़े. आखिर सोशल मीडिया के जरिए समर्थकों से जुड़ने के पीछे क्या खास वजह है. पढ़िए पूरी खबर...

sachin pilot live chat, sachin pilot birthday
sachin pilot live chat, sachin pilot birthday

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि अपने जन्मदिन पर इस बार पायलट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अपने समर्थकों को निवास पर नहीं आने की अपील की है. फिर भी पायलट निवास पर कुछ लोग पहुंचे भी, लेकिन सचिन पायलट ने किसी से मुलाकात नहीं की.

ऐसा नहीं है कि सचिन पायलट अपने समर्थकों को निराश करेंगे, लेकिन इस बार सचिन पायलट ने अपने जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन के साथ ही अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू होंगे. सचिन पायलट अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा क्यों ले रहे हैं. इसका कारण आप जानेंगे तो चौक जाएंगे.

sachin pilot live chat, sachin pilot birthday
सचिन पायलट का Twitter अकाउंट

भले ही सचिन पायलट अब ना तो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और ना ही उपमुख्यमंत्री, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान कांग्रेस के जितने भी नेता हैं उन सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स सचिन पायलट के हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मामले में सचिन पायलट से पीछे हैं. हालांकि चाहे सचिन पायलट हो या अशोक गहलोत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अगर मुकाबला किया जाए, तो यह सभी नेता कहीं ठहरते हुए दिखाई नहीं देते.

sachin pilot live chat, sachin pilot birthday
वसुंधरा राजे का Twitter अकाउंट

पढ़ें- राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन

सचिन पायलट के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर 52,81,358 फॉलोअर्स है तो वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर 46, 25, 665 फॉलोअर्स है. ऐसे में भले ही सचिन पायलट अभी किसी पद पर ना हो लेकिन फॉलोअर्स की संख्या की बात की जाए तो वह राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में सोशल मीडिया पर नंबर वन है. यही कारण है कि पायलट आज सोशल मीडिया के जरिए ही अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों से संवाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर राज्य के प्रमुख नेताओं में सचिन पायलट 25 लाख 81 हजार 358, वसुंधरा राजे 9388312, अशोक गहलोत 26 लाख 25665, गोविंद डोटासरा 257089, सतीश पूनिया 401098 फॉलोअर हैं.

sachin pilot live chat, sachin pilot birthday
सीएम अशोक गहलोत का Twitter अकाउंट

पायलट को सीएम गहलोत ने दी बधाई

सचिन पायलट के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है, हालांकि उनसे पहले बीजेपी के कई नेता सचिन पायलट को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे चुके थे.

ट्विटर-फेसबुक पर राजस्थान के प्रमुख नेताओं के फॉलोअर्स

  • वसुंधरा राजे 1 करोड़ 41 लाख
  • अशोक गहलोत 4625665 लाख
  • सचिन पायलट 5281358
  • गोविंद डोटासरा 775089
  • सतीश पूनिया 541098
Last Updated : Sep 7, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.