ETV Bharat / city

बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:17 PM IST

भीलवाड़ा में बजरी माफिया का एसडीएम के सामने उसके वाहन चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. इस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया हैं.

सचिन पायलट न्यूज, sachin pilot news, बजरी माफिया पर सचिन पायलट, SDM के ड्राइवर की हत्या, सचिन पायलट का बयान, sachin pilot statement, sachin pilot on gravel mafia, sachin pilot news
बजरी माफिया पर बोले सचिन पायलट

जयपुर. भीलवाड़ा में बजरी माफिया का एसडीएम के सामने उसके चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देने पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात की है.

बजरी माफिया पर बोले सचिन पायलट

मंगलवार को भीलवाड़ा में बजरी माफिया का एसडीएम के सामने उसके वाहन चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ओर से कानून व्यवस्था फेल होने पर गृहमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा तक मांगा है.

वहीं इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भीलवाड़ा की जो घटना सामने आई है, वह दुखद है. इस घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि जब इस तरीके की घटनाएं सामने आती हैं, तो समाज में नकारात्मक संदेश जाता है.

  • जयपुर में नरेश कासनिया और भीलवाड़ा जिले में कुलदीप शर्मा की संदिग्ध हत्यांए सरकार की कानून व्यवस्था की कलई खोल रही है,राज्य में कानून व्यवस्था पूरे तरीके से ध्वस्त हो चुकी है @ashokgehlot51जी आपको तुरंत राज्य के गृहमंत्री का स्तीफा लेना चाहिए!!@BJP4Rajasthan @BJP4India

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राज्य का गृहमंत्री कौन है?आप जो सोच रहे हैं वो सही है और "गृहमंत्री का स्तीफा"इसीलिए लिखा है मैंने!! साबित हो रहा है न गृहमंत्री विफल है;स्तीफा देना चाहिए।

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- गहलोत सरकार बजरी माफिया के चंगुल में कर रही काम : पूनिया

वहीं इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने देर रात Twitter के जरिए अशोक गहलोत से बतौर राज्य के गृहमंत्री इस्तीफा मांगा था. साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से फेल करार दिया. वहीं पायलट ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के राजस्थान के गृहमंत्री से इस्तीफा मांगने पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम तो इस्तीफा मांगने का ही होता है, लेकिन सरकार के तौर पर उनका काम संजीदगी और संवेदनशीलता से लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का है और वे लोग उसी दिशा में काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.