ETV Bharat / city

राजस्थान में सियासी संकट टला, पायलट की घर वापसी पर किसने क्या कहा ?

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 8:00 AM IST

राजस्थान में पिछले एक महीने से जारी सियासी संकट में सोमवार को नया मोड़ आया. सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक के बाद वापसी की राह तय हो गई. जिसके बाद पायलट और दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रखी.

Political crisis in rajasthan,  Sachin Pilot
पायलट ने घर वापसी पर क्या कहा

जयपुर. राजस्थान की सियासत में पिछले एक महीने से चल रही उठापटक में नया मोड़ आया है. सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान के साथ सोमवार को मीटिंग के बाद मीडिया के सामने आए और कांग्रेस में अपनी वापसी की बात कह दी. सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों के सरकार और संगठन के कई सारे मुद्दे थे, जिनपर हमें केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी थी.

पढ़ें: सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी

सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में हम सभी ने मिलकर 5 साल में सरकार बनाई और सरकार के हम भागीदार थे. लेकिन जिन बातों पर मुझे आपत्तियां थी वह बातें मैंने कांग्रेस आलाकमान के सामने रखी. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी बातें मानी और हमें आश्वासन देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो समयबद्ध तरीके से हल होंगे.

जिसके बाद सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया 'मैं श्रीमति सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस के लीडर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी शिकायतों और मुद्दों को सुना. मैं बेहतर भारत और राजस्थान की जनता को किए वादे पूरे करने के लिए कटीबद्ध हूं.'

  • A long month in Delhi! Several ups and downs, great camaraderie in the group, some joyful moments, unexpected friendships in the camp! Jaipur tomrorow. Can’t wait to finally return home- to my wheels, my garden, to my pooja, to my family, to my team! @rameshmeena63 @SachinPilot pic.twitter.com/UnVtyMdK4K

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक लंबे समय के बाद, कैंप में उतार-चढ़ाव और कुछ खुशनुमा पल बिताने, अप्रत्याशित दोस्ती के बाद कल जयपुर, अपनी टीम, अपने परिवार, अपने बगीचे के लिए घर लौटने को बेसब्र हूं.

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष विजय ढिल्लों ने ट्वीट किया 'We are on track...Pilot is back (पायलट वापस आए...हम ट्रैक पर आए)'

राजस्थान की सियासी लड़ाई में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने वाले कांग्रेसी नेता वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्ववीट किया 'वैलकम सचिन पायलट'

  • पता अब तक नहीं बदला हमारा,
    वही घर है वही क़िस्सा हमारा 👊🏻

    हो नहीं सकता छूट जाए नशेमन हमारा,
    यहीं है जीना, यहीं मरना हमारा 👊🏻@INCIndia
    #Sachin_pilot

    — Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन रागिनी नायक ने शायराना ट्वीट कर पायलट के कांग्रेस में वापसी की बधाई दी. पता अब तक नहीं बदला हमारा, वहीं घर है वहीं किस्सा हमारा. हो नहीं सकता छूट जाए नशेमन हमारा, यहीं है जीना यहीं है मरना हमारा

  • क्या राजस्थान कांग्रेस का नाटक, राहुल गांधी को एक बार फिर से लॉंच करने का जुगाड़ है?!!#RajasthanPoliticalCrisis

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं जोधपुर सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इसे कांग्रेस का नाटक करार दिया है.

उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने इस घटनाक्रम को मेगास्टार की फ्लॉप फिल्म बताया.

Last Updated : Aug 11, 2020, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.