ETV Bharat / city

राहुल गांधी के जन्मदिन पर 'रन फॉर लंग्स' मैराथन: खेल, परिवहन और कृषि मंत्री ने भी लगाई दौड़

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:39 AM IST

राहुल गांधी के जन्मदिवस (rahul gandhi birthday) पर कांग्रेस ने मैराथन दौड़ 'रन फॉर लंग्स' (run for lungs) का आयोजन किया. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना(Sports Minister Ashok Chandna), परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas), मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने भी दौड़ लगाई.

jaipur news, rahul gandhi birthday, marathon run
राहुल गांधी के जन्मदिन पर 'रन फॉर लंग्स' मैराथन

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की ओर से पूरे राजस्थान में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर में भी 10 किमी की मैराथन दौड़ 'रन फॉर लंग्स' (marathon run 'run for lungs') का आयोजन किया गया.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर 'रन फॉर लंग्स' मैराथन

इस बीच जयपुर के अल्बर्ट हॉल के मुख्य गेट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Congress rajasthan president Govind Singh Dotasara) ने फ्लैग ऑफ कर 'रन फॉर लंग्स' मैराथन को रवाना किया. इसमें सीमित संख्या में धावकों ने दौड़ लगाई. युवाओं को तंदुरुस्ती का संदेश देने के लिए आयोजित हुई इस दौड़ में खेल मंत्री अशोक चांदना (Sports Minister Ashok Chandna), परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas), मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने भी दौड़ लगाई.

यह भी पढ़ें- राहत की खबर: RIPS के तहत अब टेक्सटाइल इकाइयों को भी मोरेटोरियम अवधि के ब्याज अनुदान का मिलेगा लाभ

इस मौके पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिवस (rahul gandhi birthday) पर कांग्रेस ने कोरोना काल में मानव जाति की सेवा का निर्णय लिया है. इसके तहत जिन्हें दवाई की आवश्यकता है, उन्हें दवाई उपलब्ध करवाएंगे, एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल में एडमिट करवाएंगे और किसी जरूरमंद को ब्लड की आवश्यकता है, तो उसे ब्लड उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के 'निरोगी काया-निरोगी राजस्थान' अभियान के तहत ही एनएसयूआई ने इस मैराथन का आयोजन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.