ETV Bharat / city

जयपुरः पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर बैरिकेटर में घुसी कार, चालक घायल

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:32 PM IST

पुलिस नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की कार बैरिकेट्स में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक घायल हो गया. जब हादसा हुआ तब पुलिसकर्मी नाकेबंदी में तैनात थे, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

जयपुर सड़क हादसा,  jaipur news
तेज राफ्तार से आ रही कार बैरिकेट्स में घुसी

जयपुर. राजधानी में विश्वकर्मा थाना इलाके स्थित रोड नंबर 1 पर बिना नंबर की कार पुलिस नाकाबंदी तोड़कर बेरिकेड्स में जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज की पुलिस के बैरिकेट्स कार में ही फिट हो गया. वहीं इस हादसे में कार चालक घायल हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई.

तेज राफ्तार से आ रही कार बैरिकेट्स में घुसी

दरअसल रोड नंबर 1 पर विश्वकर्मा थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. जहां तेज रफ्तार में आती हुई कार सीधे पुलिस बैरिकेट्स में जा घुसी. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने दूर से ही अनियंत्रित कार को भाप लिया और जान बचाने के लिए पहले से ही साइड हो लिए नहीं तो संभवत कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में कार चालक को भी हल्की चोट आई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने कार को जप्त कर लिया. आशंका है कि कार चालक शराब के नशे में था.

पढ़ेंः धोखाधड़ी करने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों पर सहकारिता विभाग सख्त, स्पेशल टीम के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

बता दें कि गाड़ी पर किसी प्रकार की कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी है. जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि कार चालक कोई अपराधी भी हो सकता है, क्योंकि चालक ने जैसे ही सड़क पर पुलिस की नाकेबंदी देखी तो कार की रफ्तार बढ़ा ली. जिससे वह असंतुलित हो गया और नाकेबंदी तोड़ बैरिकेट्स में समा गया. जिसके बाद एकाएक कार बंद हो गई. इसको लेकर भी पुलिस चालक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ करेगी.

Intro:नोट- विजुअल व्हाट्सएप से भेजे गए हैं.
.......

पुलिस नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की कार नाकाबंदी तोड़ बैरिकेट्स में जा घुसी. जिसके चलते हादसे में कार चालक घायल हो गया. वही जब हादसा हुआ तब पुलिसकर्मी नाकेबंदी में तैनात थे लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.


Body:जयपुर. राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा थाना इलाके स्थित रोड नंबर 1 पर रात एक कार अनियंत्रित होकर पुलिस नाकाबंदी तोड़कर बेरिकेड्स में जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज की की पुलिस के बैरिकेट्स कार में ही फिट हो गया. हादसे में कार चालक घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं कार को जप्त विश्वकर्मा पुलिस थाने ले गई.

दरअसल रोड़ नंबर 1 पर विश्वकर्मा थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. जहां तेज रफ्तार हवा में बाते करती हुई कार सीधे पुलिस बैरिकेट्स में जा घुसी. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने दूर से ही अनियंत्रित कार को भाप लिया और जान बचाने के लिए पहले से ही साइड हो लिए. नहीं तो संभवत कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में कार चालक को भी हल्की चोट आई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने कार को जप्त कर लिया. आशंका है कि कार चालक शराब के नशे में था.

बता दे कि गाड़ी पर किसी प्रकार की कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी है. जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि कार चालक कोई अपराधी भी हो सकता है. क्योंकि चालक ने जैसे ही सड़क पर पुलिस की नाकेबंदी देखी तो कार की रफ्तार बढ़ा ली. जिससे वह असंतुलित हो गया और नाकेबंदी तोड़ बैरिकेट्स में समा गया. जिसके बाद एकाएक कार बंद हो गई. इसको लेकर भी पुलिस चालक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ करेगी.





Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.