ETV Bharat / city

Road Accident In Jaipur : ट्रक ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, दो घायल

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 11:14 AM IST

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाइवें पर एक ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर (Truck Hit The Trailer) मार दी. घटना में ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. जिनका एसएमएस अस्पताम में इलाज चल रहा हैं.

Road Accident In Jaipur
ट्रक ने पीछे से ट्रेलर में मारी टक्कर

जयपुर. राजधानी के बस्सी क्षेत्र में शनिवार सुबह जयपुर-आगरा हाईवें के बांसखोह फाटक से झर के बीच में दौसा से जयपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. टक्कर (Road Accident In Jaipur) के बाद ट्रक आधे किलोमीटर तक ट्रेलर के पीछे ही घुसा रहा और चलता रहा. लेकिन चालक को ये पता नहीं चला कि पीछे से ट्रक ने उसे टक्कर भी मारी है. बाद में किसी अन्य वाहन चालक ने बताया तो ट्रेलर (Truck Hit The Trailer) चालक ने गाड़ी को रोका.

पढ़ें: Road Accident in Sirohi : ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

इस घटना में ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें टोल पेट्रोलिंग की गाड़ी ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही बस्सी पुलिस थाना के सुरेन्द्र कुमार शर्मा, हेमन्त और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया. दुर्घटना (Jaipur Accident News) में घायल हुए दोनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ट्रक सवार लोगों के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनके परिजनों की जानकारी ले उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.