ETV Bharat / city

अलवर के लोगों को शीघ्र मिलेगा पीने के लिए साफ पानी, 104 जगहों पर लगेंगे RO प्लांट

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 1:27 PM IST

अलवर में जल्द ही अब लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा. जहां जिले के कई क्षेत्रों में पानी पीने योग्य नहीं है. जिसको देखते हुए गांव में लोगों को साफ पानी देने के लिए आरओ (RO) प्लांट लगाए गए हैं. अलवर जिले में 164 जगहों पर आरओ (RO) प्लांट लगने हैं, जिनका काम तेजी से चल रहा है.

अलवर में लगेगा आरओ प्लांट, RO plant to be set up in Alwar
अलवर में लगेगा आरओ प्लांट

अलवर. जिले में 164 गांव ऐसे हैं, जहां पानी पीने योग्य नहीं है. इन गांव के लोगों को पानी के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आसपास के क्षेत्रों से टैंकर मंगवाना पड़ता है. इन गांव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा तय मानक से कई गुना ज्यादा है, जिसके चलते पानी काम में लेने से लोगों की हड्डियों में दर्द, हड्डियां जाम होना, दांत खराब होना, शरीर की हड्डियां टेडी होना सहित कई तरह की दिक्कतें होती है.

लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने इन गांव में आरो प्लांट लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन 4 सालों से फाइलों में यह काम अटका हुआ था. अब आरओ प्लांट लगने का काम तेजी से शुरू हो चुका है. जिले में 104 जगहों पर आरओ प्लांट लग चुके हैं, जबकि अन्य बची हुई जगहों पर 2 से 3 माह में आरओ प्लांट लगने का काम पूरा हो जाएगा. आरओ प्लांट लगाने के साथ ही सभी जगहों पर पानी की टंकी, बोरिंग और अन्य व्यवस्थाएं भी आरओ प्लांट लगाने वाली कंपनी की तरफ से की जा रही है.

अलवर में लगेगा आरओ प्लांट

पढ़ें- SOG की गिरफ्त में आई विदेशी महिलाओं का बड़े साइबर अपराध गिरोह से संबंध, इस DEVICE से करती थी ATM हैक

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक प्लांट में करीब आठ लाख 50 हजार रुपए का खर्चा आ रहा है. तेजी से आरओ प्लांट लगाने का काम जिले में चल रहा है. आरओ प्लांट का काम पूरा होने के बाद लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा. लोगों के होने वाली बीमारियों से भी उनको छुटकारा मिलेगा. लंबे समय से जिले में आरओ प्लांट की मांग उठाई थी. आरओ प्लांट सभी 104 जगहों पर शुरू हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.