2 सीटों पर उपचुनाव और पंचायत राज चुनाव के लिए RLP ने भी घोषित किए प्रभारी और सह प्रभारी

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:45 PM IST

Rajasthan by-elections, RLP
RLP ने भी घोषित किए प्रभारी और सह प्रभारी ()

राजस्थान में उपचुनाव (Rajasthan by-elections) और पंचायत चुनाव को लेकर RLP ने प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा कर दी है. प्रभारी व सह प्रभारी सम्बन्धित प्रभार वाले जिलों में 1 अक्टूबर 2021 से प्रवास पर रहेंगे और चुनाव गतिविधियों को संपादित करेंगे.

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अलवर व धौलपुर जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी ने इन चुनावों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. अलवर जिले में पंचायत राज चुनाव को देखते हुए पार्टी ने नवनीत चौधरी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.

आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार और पार्टी कार्यकारिणी की सहमति से धरियावद व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में निम्न प्रभारी और सह प्रभारी लगाए हैं.

धरियावद सीट : प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग को प्रभारी और आरेलपी प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण को सह प्रभारी लगाया है

वल्लभनगर सीट :-आरएलपी विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल को प्रभारी और आरएलपी अजमेर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी है. दोनों प्रभारी 1 अक्टूबर से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अलवर और धौलपुर जिले में पंचायत राज चुनाव के लिए भी प्रभारी और सह प्रभारी लगाए हैं जो इस प्रकार है.

जिला अलवर : आरएलपी प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना को प्रभारी और पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप चौधरी, महामंत्री छुट्टन यादव, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.

यह भी पढ़ें. उपेन यादव को गिरफ्तार कर बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है सरकार: राजेंद्र राठौड़

जिला धौलपुर : प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नेम सिंह चौधरी को धौलपुर जिले में पंचायत राज चुनाव के लिए प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी और भरतपुर जिला संयोजक दिनेश कुमार चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया कि उक्त प्रभारी व सह प्रभारी सम्बन्धित प्रभार वाले जिलों में 1 अक्टूबर 2021 से प्रवास पर रहेंगे और चुनाव गतिविधियों को संपादित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.