ETV Bharat / city

ऑनलाइन डायरी समय पर काटने और बेहतर कार्य करने के लिए पुलिसकर्मियों का सम्मान

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:27 AM IST

ऑनलाइन डायरी समय पर काटने और बेहतर कार्य करने के लिए रविवार को डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. वहीं, दूसरी ओर जयपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Policemen of Jaipur honored,  Jaipur police
पुलिसकर्मियों का सम्मान

जयपुर. राजधानी जयपुर में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. बेहतर कार्य करने और ऑनलाइन डायरी समय पर काटने के लिए ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण को डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने सम्मानित किया है. बद्रीनारायण नॉर्थ जिले के सभी जांच अधिकारियों में प्रथम स्थान पर रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सीसीटीएनएस के एनालिटिक्स डैशबोर्ड टूल के अवलोकन अनुसार जयपुर जिला नॉर्थ में वर्ष 2020 में सीसीटीएनएस में दर्ज प्रकरणों की केस डायरी सबसे कम समय में सबमिट की गई है, जो कि काफी सराहनीय कार्य है. इस कार्य के लिए हौसला अफजाई करने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी

ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें 151 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, गलता गेट थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल द्वितीय स्थान पर रहे, जिन्हें 101 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. सुभाष चौक थाने के हेड कांस्टेबल दुलीचंद तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें 51 रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में इन पुलिसकर्मियों ने सबसे कम समय में ऑनलाइन डायरी समय पर काटने का काम किया है.

ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 प्रकरण दर्ज किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4770 रुपए जुआ राशि बरामद की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी लोकेश कुमार, गोपाल, छोटू राम, रामसहाय, ओम प्रकाश और नीरज को गिरफ्तार किया है.

शास्त्री नगर में अवैध जुआ खेलते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4200 रुपए जुआ राशि बरामद की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी रवि शर्मा, महावीर सिंह और राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.