लो आ गई एक और भर्ती : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, दिसंबर या जनवरी में होगी परीक्षा

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:40 PM IST

constable recruitment exam, Rajasthan Police News,  Rajasthan News

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए शुक्रवार को पुलिस विभाग से अच्छी खबर आई है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए 4438 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए 4438 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. 10 नवंबर से कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. बता दें कि प्रदेश में लगातार कुछ समय से भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला चल रहा है ऐसे में कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी होने से बेरोजगारों को एक और अवसर मिला है.

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक प्रस्तावित बताई जा रही है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रखी गई है.
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम (1909) के प्रावधानों के तहत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट, बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड और पुलिस दूरसंचार के 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगे गए हैं.

पढ़ें. NCW ने राजस्थान परीक्षा केंद्र के बाहर आस्तीन काटने की घटना को बताया अपमानजनक, CS को लिखा पत्र

आवेदन पत्र ऑनलाइन राजकॉन इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) की ओर से संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र और विभाग की वेबसाईट पर 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं. आवेदन पत्र भरने के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक हैल्पलाइन नंबर 9352323625, 7340557555 या ईमेल आईडी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित स्थाई आदेश और विज्ञप्ति विभाग की वेबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in और www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.