ETV Bharat / city

वैक्सीन सप्लाई के लिए दिए रेफ्रिजरेटेड ट्रक को चिकित्सा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:59 PM IST

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वैक्सीन सप्लाई के लिए एचपीसीएल की ओर से दिए गए रेफ्रिजरेटेड ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, चिकित्सा मंत्री ने पिंक रन और राइड के पोस्टर का भी विमोचन किया.

वैक्सीन सप्लाई के लिए दिए रेफ्रिजरेटेड ट्रक, Refrigerated trucks supplied for vaccine supply
वैक्सीन सप्लाई रेफ्रिजरेटेड ट्रक को हरी झंडी

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने राजकीय आवास से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सीएसआर कार्यक्रम के तहत चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गए रेफ्रिज​रेटेड ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉ. शर्मा ने बताया कि कोल्ड चैन एक्यूपमेंट से सबंधित यह रेफ्रिजरेटेड ट्रक एंटी कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाएगा.

पढ़ें- प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

कोल्ड स्टोरेज तक और वहां से वैक्सीनेशन सेंटर तक वैक्सीन की सप्लाई में इस ट्रक का उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की सप्लाई सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से की जा रही है. विभाग के अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एचपीसीएल, जयपुर एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहाप्रबंधक मनोज गोयल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गए रेफ्रिजरेटेड ट्रक को करीब 32 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है.

चिकित्सा मंत्री ने किया एचडब्ल्यूसी पिंक रन एंड राइड पोस्टर का विमोचन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने राजकीय आवास से 7 से 14 मार्च तक होने वाले वर्चुअल एचडब्ल्यूसी पिंक रन एंड राइड पोस्टर का विमोचन किया. एचडब्ल्यूसी पिंक रन राइड 8 मार्च को सुबह 6 बजे जवाहर सर्किल से शुरू की जाएगी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर अनुभाग की ओर से इस पिंक रन राइड का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से करवाया जा सकता है. प्रतिभागी 1 किमी, 2, 5, 10 और 21 किलोमीटर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

चिकित्सा मंत्री को सौंपे गए 25 हजार मास्क

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को बॉश लिमिटेड की ओर से सीएसआर कार्यक्रम के तहत 25 हजार मास्क भेंट किए गए. कंपनी के प्लांट कमर्शियल हैड तेजिंदर इस्सार ने ये मास्क चिकित्सा मंत्री को उनके राजकीय आवास पर भेंट किए. डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना का प्रसार कम अवश्य हुआ है, लेकिन लापरवाही और गाइडलाइन का पालन नहीं करना घातक साबित हो सकता है.

पढ़ें- Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

कोरोना की वजह से इस बार भी राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में चिंता बढ़ती जा रही है. प्रवेश की प्रक्रिया पिछले महीने तक चली है. स्नातकोत्तर विभागों में अभी बढ़ी हुई 10 फीसदी पर प्रवेश प्रक्रिया अभी भी चल रही है. ऐसे में अब परीक्षा में देरी होने की आशंका है. इसके चलते अगला सत्र भी पटरी पर आने में परेशानी होने की आशंका हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.