ETV Bharat / city

Kirodi lal Meena on REET Paper Leak : सरकार ने जारोली को किया भूमिगत, गिरफ्तारी हुई तो बड़े लोगों के खुलेंगे राज

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 5:58 PM IST

रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case 2021) को लेकर भाजपा सड़क पर उतर चुकी है. मंगलवार को हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने बर्खास्त डीपी जारोली को भूमिगत किया है. यदि जारोली की गिरफ्तारी हुई तो कइयों के राज खुल जाएंगे.

Kirodi lal Meena on REET Paper Leak
Kirodi lal Meena on REET Paper Leak

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case 2021) मामले को लेकर लगातार विरोध जता रहे राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा मंगलवार को पार्टी के विधानसभा घेराव के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारोली को भूमिगत किया है. क्योंकि (If Jaroli is arrested many secret will be revealed) यदि जारोली की गिरफ्तारी हुई तो कई बड़े लोगों के राज खुल जाएंगे.

किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा की रीट परीक्षा अनियमितता (Kirodi lal Meena on REET Paper Leak) को लेकर उनके पास कई सुराग है. जिसकी चर्चा पार्टी के प्रमुख नेताओं से करके आगे की रणनीति बनाएंगे. मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता कहते हैं कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल 17 साल पुरानी संस्था है. इससे जुड़े लोगों पर इतने सालों में कोई दाग नहीं लगा. लेकिन यह सब झूठ है, क्योंकि ऐसे कई सबूत मेरे पास हैं जिसमें इस संस्था से जुड़े लोगों की पोल खुलेगी.

यह भी पढ़ें- रीट पेपर लीक में जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा वह प्यादा है, अभी कई मगरमच्छों के नाम सामने आने बाकी: किरोड़ीलाल मीणा

वसुंधरा राजे क्यों नहीं हुई शामिल, किरोड़ी ने बताई यह वजह : जब किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया कि भाजपा के इतने बड़े मुद्दे से जुड़े इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य शामिल क्यों नहीं हुई. इस पर उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की बहू का स्वास्थ्य खराब है इसलिए वह दिल्ली चली गई. लेकिन वसुंधरा राजे लगातार रीट परीक्षा से जुड़े अनियमितता का मामला उठा रही हैं. वह भी भाजपा की नेता ही है.

सरकार ने जारोली को किया भूमिगत- किरोड़ी लाल मीणा

यह भी पढ़ें- भाजपा के मदन दिलावर ने शिक्षा मंत्री डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री हैं गड़बड़ी में शामिल

खुद के धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम भी गिनाए : भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि घेराव ऐसा करो कि सरकार को पीछे की खिड़की से भागना पडे़ और सीबीआई जांच की मांग मानना पड़े. इस दौरान मीणा ने इसी मामले में पूर्व में किए गए खुद के विरोध प्रदर्शनों का उदाहरण भी दिया, जिसमें सवाई माधोपुर में प्रियंका गांधी के घेराव के कार्यक्रम का जिक्र था.

Last Updated : Feb 15, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.