ETV Bharat / city

Job Alert: हाउसिंग बोर्ड में 30 साल बाद होने जा रही भर्ती, 311 पदों पर होगी भर्ती

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:52 PM IST

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 30 साल बाद विभिन्न पदों पर भर्तियांं होने जा रही (Recruitment in Rajasthan housing board) हैं. इसके लिए बोर्ड ने एक कमेटी गठित की है, जो भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियम-कायदे और परीक्षा एजेंसी का चयन करेगी. इस भर्ती में 311 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Recruitment in Rajasthan housing board, process for 311 posts begins
Job Alert: हाउसिंग बोर्ड में 30 साल बाद होने जा रही भर्ती, 311 पदों के लिए होगी परीक्षा

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 311 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हाउसिंग बोर्ड की ओर से एक कमेटी बनाई गई (Recruitment on 311 posts in housing board) है. कमेटी इस भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया को अंजाम देगी. करीब 30 साल बाद राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में वर्तमान में करीब 750 स्थायी, जबकि 475 अस्थायी (125 रिटायर, 250 कॉन्ट्रैक्ट-संविदा पर अलग-अलग पदों पर) कर्मचारी काम कर रहे हैं. बोर्ड ने साल 1992 के बाद से किसी भी पद पर भर्ती नहीं निकाली है. जिसके बाद विभाग 30 सालों के बाद एक बार फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके तहत 48 प्रोजेक्ट इंजीनियर (सीनियर), 100 जेईएन, 50 जूनियर अकाउंटेंट, 50 जूनियर असिस्टेंट, 1 प्रोग्रामर, 6 असिस्टेंट प्रोग्रामर, 18 सूचना सहायक और 38 टाउन प्लानिंग शाखा (ड्राफ्टमैन, एटीपी) की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.

पढ़ें: Constable Recruitment Exam: 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

इस भर्ती प्रकोष्ठ में चीफ इंजीनियर जीएस बाघेला, फाइनेंस के डिप्टी एडवाइजर ओपी बुटोलिया, एडिश्नल चीफ टाउन प्लानर अनिल माथुर, डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर विजय अग्रवाल, ज्वाइंट डायरेक्टर (कम्प्यूटर) अनुज माथुर और विधि शाखा के डिप्टी सलाहकार सुरेश अग्रवाल को शामिल किया है. यही कमेटी भर्ती से संबंधित नियम-कायदे निर्धारित करेगी और भर्ती के लिए एग्जाम करवाने वाली एजेंसी का चयन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.