ETV Bharat / city

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर आरसीए अध्यक्ष ने ली बैठक...कहा- टिकटों की दरें निर्धारित जल्द बिक्री के लिए होंगी अपलोड

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:56 PM IST

जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को मैच होगा. मैच की तैयारियों को लेकर बुधवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बैठक लेते हुए कई निर्णय किए.

RCA President took a meeting regarding India-New Zealand match
भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर आरसीए अध्यक्ष ने ली बैठक

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में 17 नवंबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच के सफल आयोजन को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आरसीए एकेडमी में हुई. बैठक में मैच को लेकर चर्चा की गई. साथ ही समिति ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए.

बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि टिकट की दर निर्धारित कर दी गई है. जल्द ही बिक्री के लिए अपलोड कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बायो बबल की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाएगी. इसके लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी हायर की जाएगी. अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बुधवार शाम को मैच के लिए मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण भी दिया.

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने ली बैठक

पढ़ें. भारत न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला..जयपुर पुलिस के कंधों पर अहम जिम्मेदारी

वैभव गहलोत ने कहा 8 साल बाद जयपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है. इससे पहले मैचों के आयोजन में शामिल रहे लोगों के सुझाव भी बैठक में लिए गए हैं. पुलिस, नगर निगम और नेताओं ने भी मैच को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन पूरी तरह से सफल रहेगा. टिकटों की रेट पर चर्चा करके दर निर्धारित कर दी गई है. बिक्री को लेकर भी काम पूरा हो चुका है और जल्द ही बिक्री के लिए टिकट अपलोड कर दी जाएगी.

वैभव गहलोत ने कहा कि वे निरंतर बीसीसीआई के संपर्क में हैं और बीसीसीआई ने सख्त निर्देश दिया है कि बायो बबल की गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जाए. इसके लिए हम लोग पुलिस के साथ-साथ प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी को भी हायर करेंगे. वैभव गहलोत ने कहा कि बीसीसीआई ने कहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी बायो बबल किसी भी तरह से ब्रेक नहीं होना चाहिए.

पढ़ें. कोहली ने टीम का साथ छोड़कर जाने वाले सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया

गहलोत ने कहा कि जब प्रैक्टिस सेशन होता है तो आम जनता और युवा प्रैक्टिस के दौरान पहुंच जाते हैं और टीम के साथ फोटो खिंचवाते हैं इससे बायो बबल ब्रेक होता है. दर्शकों की आरटी पीसीआर और वैक्सीन रिपोर्ट देखने को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि पुलिस ने सुझाव दिया है कि मैच के लिए 5 घंटे पहले एंट्री दी जाए. जिससे दर्शकों की रिपोर्ट आराम से देखी जा सके और उन्हें आसानी से प्रवेश मिले. इस संबंध में भी जल्द ही चर्चा करके निर्णय किया जाएगा.

गहलोत ने कहा कि मैच के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष, सेक्रेटरी सहित अन्य पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया है. लेकिन अभी किसी भी पदाधिकारी ने आने के लिए स्वीकृति नहीं दी है. आरसीए एकेडमी में हुई बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, अशोक चांदना, उदयलाल चांदना, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, दोनों निगम नगर निगम की महापौर भी मौजूद रही. इसके अलावा कई विधायक भी बैठक में पहुंचे.

Last Updated : Nov 10, 2021, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.