ETV Bharat / city

RAS इंटरव्यू- 2018 मामलाः WhatsApp चैट के जरिए दलाल और RPSC के बीच की कड़ी जोड़ने में जुटी ACB

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:15 PM IST

RAS भर्ती- 2018 के इंटरव्यू में अच्छे नम्बर दिलाने के लिए दलाल के मार्फत 20 लाख रुपए के लेने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से एसीबी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं.

ACB के गिरफ्त में दलाल, Rajasthan News
ACB के गिरफ्त में दलाल

जोधपुर. ACB की ओर से गुरुवार को RAS भर्ती- 2018 के इंटरव्यू में अच्छे नम्बर दिलाने के लिए दलाल के मार्फत 20 लाख रुपए के लेने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में एसीबी को अहम जानकारियां और साक्ष्य मिले हैं, जिससे बड़ा खुलासा हो सकता है.

सूत्रों की मानें तो मामले में गिरफ्तार जोगाराम, किसनाराम और ठाकराराम से पूछताछ में यह सामने आया है कि हरीश सारण को 70 से ज्यादा नंबर दिलाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि किसी अहम व्यक्ति तक पहुंच गई थी. हालांकि. अभी तक तीनों से ACB उस व्यक्ति का पता करने में लगी है, जिसके तार RPSC से जुड़े हैं.

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एसीबी को सही जानकारी देने के बजाय गुमराह करने की भी कोशिश में लगे हैं. एसीबी ने जब हरीश के इंटरव्यू की तारीख पूछी तो गलत तारीख बताई, जिसके बाद अजमेर से पता किया गया तो सामने आया कि हरीश का इंटरव्यू 9 अप्रैल को हुआ था. इसके साथ ही तीनों के मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें इंटरव्यू के दिन के अलावा आस पास के दिनों की व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसमें रुपए के लेन देन की बात की पुष्टी भी हो रही है. इसी के मुताबिक एसीबी अब आगे की पड़ताल कर रही है.

किसनाराम और आयोग के बीच की कड़ी कौन है?

एसीबी के अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जोगाराम और ठाकराराम ने हरीश के इंटरव्यू के लिए 20 लाख की राशि किसनाराम को दी थी. किसनाराम ने यह राशि आगे भी भेज दी थी, लेकिन जब 70 के बजाय 54 नंबर आए तो राशि वापस लेने का तकाजा हुआ तो किसनाराम ने आगे से राशि वापस मांगी, जो बुधवार रात को लेकर तीनों बायतू जा रहे थे, उस दौरान एसीबी के हत्थे चढ़ गए.

पूछताछ में जोगाराम और ठाकराराम ने एसीबी को बताया है कि वही नोट वापस मिले हैं, जो हमने दिए थे. ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जहां यह राशि रखी गई थी वह उसी शर्त पर आगे जाती जब इंटरव्यू में पूरे अंक आते. इसके अलावा तीनों एसीबी को आगे की कड़ी का नाम नहीं बताकर इस बात से गुमराह भी करना चाहते हैं, जिससे किसनाराम ही कह दे कि उसने अपने पास ही राशि रखी थी.

हर जानकारी मुख्यालय तक, कल कोर्ट में पेश करेंगे

एसीबी तीनों आरोपियों से जो पूछताछ कर रही है उसका इनपुट मुख्यालय जयपुर भेजा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो जयपुर में भी इस प्रकरण को लेकर बड़े स्तर पर सर्विलांस चल रही है. तीनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. संभवत एसीबी अब तक मिली जानकारी के आधार पर और रिमांड मांग सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.